Nargis Fakhri Unknown Facts: उन्होंने अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड को चकाचौंध किया और रॉकस्टार बनकर बड़े पर्दे पर इस कदर छाईं कि हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. हालांकि, उनकी कई बातों ने विवाद भी खड़े कर दिए. दरअसल, हम बात कर रहे हैं नरगिस फाखरी की, जिन्होंने 20 अक्टूबर 1979 के दिन न्यूयॉर्क में जन्म लिया था, लेकिन उनके दिल में हिंदुस्तान बसता है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको नरगिस की जिंदगी के चंद किस्सों और विवादित हिस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन में ही छूटा पिता का साथ
मोहम्मद फाखरी और मैरी फाखरी के घर में जन्मीं नरगिस खुद को ग्लोबल सिटिजन बताती हैं. दरअसल, उनके पिता पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे, जबकि मां चेक रिपब्लिक से हैं. नरगिस जब महज छह साल की थीं, उस दौरान उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था. वहीं, इसके कुछ वक्त बाद उनके पिता का इंतकाल हो गया था.
बेहद संघर्ष में गुजरा नरगिस का बचपन
बता दें कि नरगिस का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा. दरअसल, उनकी मां बतौर रिफ्यूजी अमेरिका आई थीं. वहां रिफ्यूजी कैंप में ही उनकी मुलाकात मोहम्मद फाखरी से हुई थी. नरगिस के परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब थी, जिसके चलते उन्हें काफी कम उम्र से ही काम करना पड़ा. आलम यह था कि नरगिस को सड़क से बर्फ हटाने का काम भी करना पड़ता था. हालांकि, पढ़ाई-लिखाई में नरगिस काफी तेज थीं. ऐसे में उन्होंने फाइन आर्ट्स के साथ-साथ साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन किया.
बोल्ड फोटोशूट ने दिलाई शोहरत
नरगिस फाखरी की ख्वाहिश टीचर बनने की थी, लेकिन वह दुनिया भी घूमना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने मॉडलिंग को बतौर करियर चुन लिया, जिसके चलते उन्होंने कई मॉडलिंग एजेंसियों के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड, थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग, जर्मनी और ब्रिटेन आदि देशों में काम किया. साल 2009 के दौरान नरगिस किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनीं, जिससे उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल गया.
रॉकस्टार बन बॉलीवुड में छाईं नरगिस
किंगफिशर के कैलेंडर में नरगिस को देखकर इम्तियाज अली ने उन्हें फिल्म रॉकस्टार ऑफर की, जिसमें हीर कौल बनकर वह हर किसी की धड़कन बन गईं. इसके बाद उन्होंने मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर और अमावस आदि फिल्मों में काम किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नरगिस बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने साल 2017 के दौरान उनका दूसरा सिंगल वूफर रिलीज हुआ था.
विवादों में भी फंस चुकीं नरगिस
बता दें कि अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली नरगिस फाखरी तमाम विवादों में भी फंस चुकी हैं. दरअसल, उनका एक विज्ञापन पाकिस्तान के एक ऊर्दू अखबार में प्रकाशित हुआ था, जिसमें वह लाल रंग की ड्रेस पहनकर मोबाइल फोन लिए नजर आई थीं, जिस पर काफी विवाद हुआ था. इसके अलावा वह अपने तमाम बयानों को लेकर भी विवाद में फंस चुकी हैं, जिनमें शारीरिक संबंधों से लेकर बैटमैन और सुपरमैन तक को लेकर विवादित टिप्पणियां शामिल हैं.