सालों बाद Nargis Fakhri ने किया Uday Chopra को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- मुझे अपना रिश्ता छुपाने के लिए कहा गया था
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने कहा है कि उदय चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करने पर उनको पछतावा है.
![सालों बाद Nargis Fakhri ने किया Uday Chopra को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- मुझे अपना रिश्ता छुपाने के लिए कहा गया था Nargis Fakhri confessed said Me and Uday Chopra dated for 5 years सालों बाद Nargis Fakhri ने किया Uday Chopra को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- मुझे अपना रिश्ता छुपाने के लिए कहा गया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/90075a855d66306108cbbf9d82a83486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अपने ब्रेकअप के सालों बाद ये कबूल कर लिया है कि उन्होंने एक्टर-निर्माता उदय चोपड़ा (Uday Chopra) को डेट किया था. अपने हालिया इंटरव्यू में नरगिस ने कहा कि उन्हें मीडिया और उनके फैन्स से अपने रिश्ते को छिपाने के लिए कहा गया था.
मैंने और उदय ने 5 साल तक किया डेट - नरगिस
एक प्रमुख दैनिक से बात करते हुए, नरगिस ने उदय के बारे में बात करते हुए कहा कि, उदय और मैंने 5 साल तक डेट किया और वो मुझे इंडिया में मिले सबसे खूबसूरत इंसान थे. मैंने प्रेस से ऐसा कभी नहीं कहा क्योंकि लोगों ने मुझे अपने रिश्ते को छुपाने लिए कहा था, लेकिन मुझे इसका अफसोस है क्योंकि मुझे पहाड़ की चोटियों से चिल्लाना चाहिए था कि मैं इतनी खूबसूरत आत्मा के साथ हूं. इंटरनेट और सोशल मीडिया बहुत नकली है और वहां के लोगों को पता नहीं चलेगा कि सच्चाई क्या है. अक्सर हम कुछ ऐसे लोगों की पूजा करते हैं जो बंद दरवाजों के पीछे वास्तव में बुरे होते हैं.
उदय बहुत ही अच्छे इंसान है - नरगिस
दरअसल साल 2014 में नरगिस और उदय की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थीं. लेकिन दोनों ने लेकिन दोनों ने हर बार इससे इनकार किया. मिड डे के साथ एक इंटरव्यू में नरगिस ने यहां तक कहा था कि, उदय और मैं एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. लेकिन वो हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहेंगे. इंडिया में मेरे बहुत कम दोस्त हैं और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि वो उनमें से एक है.
ब्रेकअप के बाद नरगिस ने छोड़ा था इंडिया
बता दें कि ब्रेकअप के तुरंत बाद नरगिस न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गई थीं. इसके बाद लोगों को लगने लगा कि उनका दिल टूट गया इसलिए वो इंडिया से चली गई लेकिन उनके प्रवक्ता ने इन सभी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि, वो अपनी तबीयत की वजह से यहां से गई हैं. नरगिस हाल ही में जस्टिन सैंटोस को डेट कर रही थीं, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
दोनों ने ऐसे की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
2011 की फिल्म रॉकस्टार के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली नरगिस को मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर और हाउसफुल 3 में उनके काम के लिए जाना जाता है. उदय ने अपने भाई आदित्य चोपड़ा की मोहब्बतें के साथ अपनी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ धूम की सभी सीरीज में काम किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)