फिल्म इंडस्ट्री के इस रंग को देख डिप्रेशन में चली गई थीं Nargis Fakhri , सालों बाद बताई आपबीती
Nargis Fakhri On Bollywood: फिल्म रॉकस्टार से अपनी पहचान बनाने वाली नरगिस फाखरी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर थीं. हाल ही में बॉलीवुड को लेकर दिए अपने बयान के कारण वह फिर से चर्चा में आ गईं हैं.
Nargis Fakhri Exposes The Dark Side Of Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी काफी वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी, जिसमें वह रणबीर कपूर के ऑपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें मद्रास कैफे, 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में भी देखा गया. वह 'स्पाई' के जरिए हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन इतनी सक्सेस के बाद अचानक वह फिल्म इंडस्ट्री से नदारद हो गईं थी. अब अचानक उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं.
नरगिस ने खोली फिल्मी दुनिया की पोल
नरगिस (Nargis Fakhri) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह इंडस्ट्री से खुश नहीं थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी ईमानदारी उनपर भारी पड़ गई. वह कहती हैं, 'मैं पैंतरेबाजी नहीं करना जानती. मुझसे कहा गया कि मैं बहुत ईमानदार थी जो अच्छी बात नहीं थी. आप भले ही किसी के साथ कंफर्टेबल ना हो लेकिन आपको बातचीत करनी होगी. आपको एक गेम फेस रखना होगा जो मैं नहीं कर सकी. मुझे इमैच्योर कहा गया था'.
'बॉलीवुड में होते हैं 3 चेहरे के लोग'
नरगिस फाखरी के मुताबिक, 'लोगों के तीन चेहरे होते हैं. एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और एक पर्सनल फेस'. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में उन्होंने लगातार 8 साल काम किया और इस बीच उनके पास अपने परिवार के लिए भी समय नहीं था. स्ट्रेस की वजह से वह बीमार रहने लगीं. लगातार हेल्थ इश्यूज के कारण उन्हें लगने लगा कि क्या वह डिप्रेशन में चली गईं थी. वह नाखुश थीं और खुद से सवाल करती थीं कि 'मैं यहां पर क्यों हूं'. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी सेहत की वजह से उन्होंने 2 साल का ब्रेक लिया. फिर यूएस में विपाश्यना मेडिटेशन किया और उपवास की मदद ली.
नरगिस का कमबैक
बता दें कि नरगिस आखिरी बार दुबई में आईफा अवॉर्ड्स 2022 में नजर आईं थीं. इस दौरान मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा था, 'फिलहाल उनके हाथ में चार स्क्रिप्ट हैं, जिन पर बातचीत चल रही है. संभव है कि अगले साल आप मुझे फिर से पर्दे पर देख सकें. बताते चलें कि फिल्म 'टोरबाज' में नरगिस को आखिरी बार पर्दे पर देखा गया था.
यह भी पढ़ें-