Nargis Fakhri Comeback Film: इम्तियाज अली की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू करने वाली नरगिस फाखरी को बॉलीवुड में 12 साल बीत चुके हैं. आज भी उन्हें रॉकस्टार की 'हीर' के किरदार से पहचाना जाता है, जबकि वह मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर और हाउसफुल 3 आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, बीते कुछ साल से वह सिल्वर स्क्रीन से लापता हैं. अब वह अपनी आगामी फिल्म शिव शास्त्री बलओआ के प्रमोशन में लगी हुई हैं.


नरगिस ने सिनेमा पर की बातचीत


बता दें कि इस फिल्म में नरगिस फाखरी के अलावा मुख्य भूमिकाओं में अनुपम खेर, नीना गुप्ता नजर आएंगे. नरगिस ने उम्मीद जताई कि उन्हें जल्द ही बड़े पर्दे पर अहम भूमिकाएं मिलेंगी. एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने कहा कि बॉलीवुड से उनके लापता होने की वजह कोरोना महामारी और लॉकडाउन है. उन्होंने बताया कि इस ब्रेक के दौरान उन्होंने अलग-अलग तरह के कंटेंट और ओटीटी पर बेहतरीन मौके खोजे.


ओटीटी के फायदे गिनाए


नरगिस फाखरी ने बताया, 'ओटीटी की वजह से हमें अलग-अलग तरह का कंटेंट काफी तेजी से मिल रहा है. कलाकारों और इंडस्ट्री को अब ज्यादा काम के साथ-साथ ज्यादा मौके भी मिल रहे हैं. अब ऐसा नहीं है कि ए लिस्ट के अभिनेता ही फिल्म या सीरीज को हिट बना सकते हैं. अब सपोर्टिंग कास्ट भी इसमें अहम भूमिका निभाती है. फिल्म या सीरीज की कामयाबी में किरदार की लंबाई का असर नहीं पड़ता है.'


नरगिस ने जताई यह उम्मीद


नरगिस फाखरी ने बताया, 'मैं काफी उत्साहित हूं, क्योंकि मुझे उम्मीद है कि मुझे अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिलेगा. इनमें सिर्फ डांस गर्ल की भूमिकाएं ही नहीं होंगी, बल्कि एक्शन पैक्ड किरदार भी शामिल होंगे.' गौर करने वाली बात है कि नरगिस फाखरी हॉलीवुड की एक्शन-थ्रिलर स्पाई फिल्म में काम कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि मुझे वहां काम करके काफी मजा आया. अब महिला केंद्रित फिल्मों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो मुझे काफी पसंद आ रहा है. नरगिस ने उम्मीद जताई कि मेकर्स उन्हें हीरो की भूमिकाएं निभाने के काबिल समझेंगे.