बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन के दिनों को याद किया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रही हैं. इसे शेयर करते हुए अपनी गरीबी के दिनों को याद कर रही हैं. वह एक हाउसिंग सोसायटी में रहती थी, जो कम सैलरी वालों के लिए होते थे. वह सराहना करती हैं कि गरीबी में रहने के बाद बी कोशिश के वक्त कैसे सब एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और एक अच्छी स्थिति को बनाते हैं.


तस्वीर को शेयर करते हुए नरगिस लिखती हैं,"यहां मैं अपना एक छोटा सा टुकड़ा आप सबके साथ शेयर कर रही हूं. यह मेरा परिवार है. हाउसिंह प्रोजेक्ट में बड़ा होना आसान बात नहीं था लेकिन हमने इसे अच्छा बनाया. यहां तक कि तब जब हम बहुत गरीबी में थी, हम सब एक-दूसरे के साथ थे. कई बार खाना नहीं होता था और हम एक अंडा या थोड़ा दूध शेयर करते थे. जोकि हमेशा शेयर किया. हमारा एक समुदाय थ, हम एक-दूसरे को देखा है."


यहां देखिए नरगिस फाखरी का इंस्टाग्राम पोस्ट-





अपना परिवार मानती है नरगिस

नरगिस उनके संपर्क में नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह हमेशा उन्हें अपना परिवार मानेंगी. नरगिस ने आगे लिखा, " मैं दुखी महसूस करती हूं क्योंकि जैसे-जैसे हम बड़े होते गए और हम अलग होते गए क्योंकि जीवन हमें अलग-अलग दिशाओं में ले गया. पर कोई बात नहीं, आज भी तुम मेरे परिवार हो. नरगिसन इसके साथ ही हैशटैग के साथ कम्युनिटी, सिस्टरहूड, हूड, प्रोजेक्ट लाइफ, ग्रोथ और आई लव यू लिखा.


16 साल की उम्र से शुरू की मॉडलिंग


बता दें कि नरगिस ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. साल 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने इसके बाद 'मद्रास कैफे', 'मैं तेरा हीरो', 'अजहर' और 'हाउसफुल 3' जैसी कई फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 'अमावस' थी, जोकि एक हॉरर-थ्रिलर थी. यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी.


Laxmmi Bomb Trailer: डराने से ज्यादा हंसाते दिखे अक्षय कुमार, लाल चूड़ी और साड़ी में दिखाया अपना अलग अंदाज