नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की फिल्मों का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. ऐसे में फिल्म तो नहीं लेकिन नरगिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में नरगिस बॉक्सिंग प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं. लेकिन ये इतनी आसान नहीं जितना आप सोच रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स आता है और नरगिस पर पंचों की बरसात करने लगता है. जब तक नगरिस उस शख्स को कंट्रोल करती हैं तब काफी देर हो चुकी होती है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि नरगिस के कथित ब्वॉयफ्रेंड मैट अलोंजो हैं.
23 साल हो गईं सैफ की बेटी सारा, सेलिब्रेशन नहीं बल्कि यूं पसीना बहा कर मना रही है बर्थडे
मैट अलोंजो के बाद नरगिस भी काफी जबरदस्त तरीके से बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती हैं. नरगिस ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्रम अकाउंट से फैंस के सात साझा किया है. नरगिस के शेयर करते ही इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लाइक और कमेंट करने में जुट गए. इसके साथ ही नरगिस के इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है.
VIDEO: तैमूर के साथ सड़क पर अंजान शख्स ने की ऐसी हरकत, नैनी ने डांट कर भगाया
वीडियो में नरगिस का दोस्त उनपर मुक्के बरसाता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि मैट अपने पंचों से नरगिस फाखरी को हिलाकर रख देते हैं, और वे चिल्लाती हैं और बचने की कोशिश करती हैं. उसके बाद मैट नरगिस को पंच जमाने का मौका देते हैं और वे भी हाथ आजमाती हैं. लेकिन एक्ट्रेस के मुक्कों का उन पर कोई खास असर नहीं पड़ता.
VIDEO: रणवीर सिंह ने सड़क पर शख्स से कहा बम दिखा, फिर यूं ली सेल्फी
बता दें कि नरगिस जल्द ही फिल्म ‘टोरबाज’ में भी नजर आने वाली है. इसके अलावा उनके पास टीसीरीज की ‘अमावस’ और '5 वेडिंग्स’ फिल्म भी है. वरुण धवन के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी हिट फिल्म दे चुकीं नरगिस हॉलीवुड की फिल्म ‘स्पाइस’ में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं. ‘टोरबाज’ में नगजिर अभिनेता संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.