एक्सप्लोरर
Advertisement
क्यों दत्त साहब की दी हुई साड़ियों को चूमकर अलमारी में रख देती थीं नरगिस, काफी मज़ेदार है ये फ़िल्मी किस्सा
क्या आप जानते हैं कि नरगिस दत्त साहब की लाई किसी भी साड़ी को पहनती नहीं थी, बल्कि उसे चूमकर अलमारी में रख दिया करती थी.
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नरगिस किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. बेशक वो आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनकी कहानियों के किस्से आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. नरगिस ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, जिस वक्त नरगिस बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहीं थीं, उस वक्त उनकी जिंदगी में एंट्री होती है दत्त साहब की. सुनील दत्त ने उस वक्त अपने करियर की शुरुआत ही की थी. दोनों की पहली मुलाकात 1957 में मदर इंडिया के सेट पर हुई थी.
एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1958 में शादी करने का फैसला किया. वैसे तो इनकी शादी के कई किस्से सोशल मीडिया मिलेंगे, लेकिन इन किस्सों में एक ऐसा ऐसा था, जिसे सुन आपको थोड़ी हंसी और हैरानी जरूर होगी. क्या आप जानते हैं कि नरगिस दत्त साहब की लाई किसी भी साड़ी को पहनती नहीं थी, बल्कि उसे चूमकर अलमारी में रख दिया करती थीं, क्यों?...
दत्त साहब को अपनी बीवी को सजता सवारता देखना खूब पसंद था. अब हो भी क्यों ना, नरगिस थीं ही इतनी सुंदर. ऐसे में सुनील दत्त अपनी बीवी के लिए कई साड़ियां खरीद कर लाते थे. लेकिन नरगिस कभी भी उन साड़ियों को पहनती नहीं थी. एक दफा जब सुनील दत्त ने उनके इस बर्ताव का कारण पूछा तो दत्त साहब की हंसी निकल गई. नरगिस कहती थीं कि - आप जो भी साड़ियां लाते हैं मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आती. उन्हें में चूमकर इसलिए अलमारी में रखती हूं, क्योंकि वह आपने मुझे तोहफे में दी है.
नरगिस की इस बात को सुन सुनील दत्त की जोरों से हंसी निकल जाती है.नरगिस और सुनील दत्त अपने बच्चों के साथ खुशनुमा जिंदगी जी रहे थे , लेकिन एक वक्त उन्हें यह पता चला कि नरगिस कैंसर की शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस का खूब इलाज करवाया गया लेकिन लंबे इलाज के बाद भी साल 1981 में उनका निधन हो गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion