Sunil Dutt And Nargis Untold Story: बॉलीवुड के फेमस एक्टर संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने 1955 में फिल्म रेलवे प्लेटफॉर्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2 साल बाद ही 1957 में उन्हें मदर इंडिया फिल्म में नरगिस के साथ काम करने का मौक मिल गया. नरगिस अपने करियर के पीक पर थी तो वहीं सुनील ने अपना करियर शुरु ही किया था. लेकिन इसी फिल्म के सेट पर ही दोनों को प्यार हुआ. और फिर सुनील दत्त ने उनको सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. दोनों की शादी भी 1958 में हो गई. उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा जो शायद ही बहुत कम लोगों को याद हो, कि नरगिस सुनील दत्त की एक भी दी हुई साड़ी नहीं पहनती थीं. लेकिन आखिर क्यो?
दरअसल सुनील दत्त नरगिस से बेहद प्यार करते थे. ये तो खैर उनके कई इंटरव्यू में भी देखा गया था. जब वो गर्व से कहते थे कि उन्हें अपनी मां जैसी पत्नि चाहिए थीं. खैर मुद्दे पर वापस लौटे तो सुनील दत्त कहीं जाए वो नरगिस के लिए साड़ी लाना नहीं भूलते थे. और नरगिस उन साड़ियों को चूमकर अलमारी में सहेज कर रख देती थी. अब पति इतने प्यार से अपनी पत्नि को साड़ी पहनने को दें और वो कभी उसे न पहनें तो सवाल तो बनता है. सुनील दत्त ने भी एक दिन नरगिस को साड़ी रखते हुए यही सवाल कर दिया. इसपर नरगिस ने उस दिन उन्हें जवाब दिया कि उन्हें उनकी दी हुई साड़िुयां बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं, इसीलिए वो उन्हें चूमकर रख देती थी. क्योंकि वो उनके पति ने दी होती है. ये बात सुनकर सुनील दत्त को भी हंसी आ गई थी.
बता दें शादी के बाद सुनील दत्त और नरगिस के 3 बच्चे हुए. संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त. शादी के 23 साल बाद नरगिस पैन्क्रियाटिक कैंसर की शिकार हो गई. लंबे इलाज के बाद मई 1981 को एक्ट्रेस का निधन हो गया.
Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas को किया रोस्ट तो Taapsee Pannu बन गईं फैन, कही ये बात