मुंबई: 'इश्किया' और 'डेढ़ इश्किया' जैसी फिल्मों से जादू बिखेरने वाले अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर आगामी फिल्म 'कोई जाने ना' में साथ दिखेगी.


'मिसिंग ऑन ए वीकेंड' का निर्माण और निर्देशन कर चुके अभिषेक जॉकर ने कहा, "फिल्म में अरशद मुख्य भूमिका में होंगे. नसीरुद्दीन का किरदार फिल्म में अहम होगा. हमने फिल्म में मुख्य महिला भूमिका के लिए सनी लियोन से संपर्क किया. वह नसीरुद्दीन साहब के साथ फिल्म 'जैकपॉट' में काम कर चुकी हैं, लेकिन अरशद और सनी पहली बार साथ दिखाई देंगे."


जॉकर के बैनर ‘द रेड बल्ब स्टूडियोज’ के तहत बन रहा इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता अमीन हाजी केरंगे. इसकी कहानी पहाड़ी इलाके पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग देहरादून या पंचगनी में किए जाने पर विचार हो रहा है.