मुस्लिम होने के कारण एक्टर को मिलते थे ताने, जीत चुके हैं तीन नेशनल अवॉर्ड, सरकार ने पद्म भूषण और पद्मश्री से भी नवाजा
Naseeruddin Shah Birthday: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह 74 साल के हो चुके हैं. उन्होंने आर्ट सिनेमा को एक नया रूप देने में अहम भूमिका निभाई है. मास मसाला फिल्मों में भी उन्होंने कमाल किया है.
Naseeruddin Shah Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नसीरुद्दीन शाह 74 साल के हो चुके हैं. बॉलीवुड में दशकों से काम कर रहे नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था. नसीरुद्दीन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने बेहतरीन काम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है.
नसीरुद्दीन शाह को शुरुआत में बॉलीवुड में काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्हें धर्म के कारण ताने भी सुनने को मिले. लेकिन उन्होंने अपनी शनदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. आगे जाकर एक्टर ने नेशनल अवॉर्ड के अलावा पद्म भूषण और पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड भी अपने नाम किए. आइए आज नसीरुद्दीन के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
पिता नहीं चाहते थे नसीरुद्दीन को एक्टर बनाना
View this post on Instagram
शुरू से ही नसीरुद्दीन का झुकाव फिल्मी दुनिया की ओर था. लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बनकर फिल्मों में काम करें. हालांकि नसीरुद्दीन ने पिता के खिलाफ जाकर एक्टिंग भी की और शोहरत भी पाई. उन्होंने बॉलीवुड में काम करने से पहले थिएटर में भी काम किया.
मुस्लिम होने के कारण बचपन में मिलते थे ताने
नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के बिंदास और बेबाक एक्टर है. किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मुस्लिम होने के कारण उन्हें ताने मारे जाते थे. एक्टर ने कहा था कि, 'मुझे याद है, जब मैं एक बच्चा था, तो मुझे मुस्लिम होने के कारण ताना मारा जाता था और मैं भी दूसरों के धर्म पर टॉन्ट करता था.'
नसीरुद्दीन ने जीते 3 नेशनल अवॉर्ड
View this post on Instagram
नसीरुद्दीन शाह ने बड़े पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए. हर किरदार में वे असरदार दिखें. एक्टर को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. नसीरुद्दीन को पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म 'स्पर्श' के लिए मिला था. साल 1980 में आई इस फिल्म में उन्होंने शबाना आजमी के साथ काम किया. इसके बाद उन्हें पार (1984) और इकबाल (2005) के लिए भी नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.
पद्म श्री और पद्म भूषण भी मिला
तीन नेशनल अवॉर्ड के अलावा नसीरुद्दीन शाह को सिनेमा में दिए गए उनके बेहतरीन काम के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. नसीरुद्दीन शाह को साल 1987 में पद्म श्री से नवाजा गया था. बता दें कि पद्म श्री भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. वहीं एक्टर को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड साल 2003 में मिला था. पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है.
यह भी पढ़ें: Emmy Award Nominations 2024: आ गई एमी अवॉर्ड्स 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट, किसी को 25 किसी को मिले 23 नॉमिनेशन