Naseeruddin Shah Fees for Jaane bhi do Yaaro: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने 70 के दशक में करियर की शुरुआत की थी. उनकी ज्यादातर फिल्में कल्ट क्लासिक रही हैं जिनकी कहानियां एक से बढ़कर एक हैं. उनके अभिनय का अंदाज बिल्कुल अलग होता है और उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों को खूब एंटरटेन किया. ऐसी ही उनकी एक फिल्म जाने भी दो यारों (1983) आई थी जिसमें उनकी फीस काफी कम थी.


साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों आई थी जो बेहद कम लागत में बनाई गई थी. उससे भी कम स्टार कास्ट को फीस दी गई थी. नसीरुद्दीन शाह को कितनी फीस मिली थी चलिए बताते हैं, साथ ही जानेंगे कि उनकी आज की नेटवर्थ कितनी है?


'जाने भी दो यारों' में नसीरुद्दीन शाह की फीस


कुंदन शाह के निर्देशन में बनी फिल्म जाने भी दो यारों में नसीरुद्दीन शाह, रवि बसवानी, पंकज कपूर, सतीश कौशिक, सतीश शाह, ओम पुरी, विधु विनोद चोपड़ा और नीना गुप्ता जैसे कलाकार नजर आए थे. टाइम्स नाऊ के मुताबिक, फिल्म जाने भी दो यारों का बजट 8 लाख रुपये के आस-पास था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 लाख का ही कलेक्शन किया था.






ये फिल्म कॉमर्शियल तौर पर फ्लॉप हुई थी. लेकिन समय के साथ ये फिल्म कल्ट क्लासिक बनी और काफी पसंद की जाती है. बजट के हिसाब से सभी कलाकारों को फीस दी गई थी और नसीरुद्दीन शाह को इस फिल्म के लिए 15 हजार रुपये फीस मिली थी. आज के समय में उनके लिए 15 हजार उनके लिए कुछ भी नहीं है.


नसीरुद्दीन शाह की नेटवर्थ


20 जुलाई 1950 को यूपी के बाराबंकी में नसीरुद्दीन शाह का जन्म हुआ. 16 साल की उम्र में वो दिल्ली आ गए और यहां काम करके NSD जॉइन कर ली. इसके बाद वो मुंबई में चले गए और वहां भी छोटी-मोटी नौकरी की. बताया जाता है कि सायरा बानो और दिलीप कुमार ने नसीरुद्दीन शाह की मदद की थी.






जिससे उन्हें फिल्मी दुनिया में 150 रुपये की सैलरी पर नौकरी मिल गई थी. नसीरुद्दीन शाह की पहली फिल्म अमन (1967) थी. इसके बाद उन्होंने 'निशांत', 'स्पर्श', 'मंडी', 'बाजार', 'कथा', 'जाने भी दो यारों', 'जुनून' जैसी फिल्में आईं और वो इंडस्ट्री में खास जगह बनाने में सफल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह की इस समय 380 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है.


यह भी पढ़ें: Naseeruddin Shah की ये 8 फिल्में ओटीटी पर जरूर देखें, बेहतरीन एक्टिंग के साथ मिलेगी दिल को छू जाने वाली कहानी