Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह का विवादों से गहरा नाता रहा है. एक्टर काफी बेबाक अंदाज में अपनी राय रखते हैं. हालांकि हर बार वो किसी न किसी मुद्दे पर निशाने पर आ जाते हैं. हाल ही में फिर ऐसा देखने को मिला, जब एक्टर ने पाकिस्तान में सिंधी भाषा पर अपनी राय रख दी. बस फिर क्या था, पाकिस्तानी सिंधियों ने इस बात पर एक्टर को निशाने पर ले लिया. जिसके बाद नसीरुद्दीन शाह को इसपर माफी मांगनी पड़ी है.


पाकिस्तान में सिंधी भाषा को लेकर कही थी ये बात
नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि पाकिस्तान में सिंधी नहीं बोली जाती. जिसके बाद वहां रहने वाले सिंधियों ने इस बात को लेकर एक्टर को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी.


नसीरुद्दीन ने कबूली गलत जानकारी होने की बात
नसीरुद्दीन ने अब विवाद बढ़ने के बाद फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पाकिस्तान के सिंधियों से माफी मांगी है और इसे अपनी गलती बताया है. उन्होंने लिखा, 'ओके, ओके, मैं पाकिस्तान की पूरी सिंधी आबादी से माफी मांगता हूं. मुझे लगता है कि मेरी गलत राय से वो बहुत आहत हुए हैं. मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे गलत जानकारी थी लेकिन क्या इसके लिए मुझे सूली पर चढ़ाना जरूरी है? जैसा कि यीशु ने कहा, उसे फ्री होने दो. असल में कई सालों तक बुद्धिमान व्यक्ति समझे जाने के बाद अब मुझे अज्ञानी और दिखावा करने वाला बुद्धिजीवी कहलाने में मजा आ रहा है. ये बड़ा बदलाव है.'




मराठी भाषा को लेकर हो चुका है विवाद
कुछ दिन पहले नसीरुद्दीन मराठी भाषा को लेकर दिए गए बयान पर भी सुर्खियों में आ गए थे. फिर बाद में इसपर भी उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि लोग उनकी बात को गलत तरीके से ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें: ड्रीम की तरह है Madhu Mantena के लिए दूसरी शादी, बोले- 'लग रहा है जैसे सपने में जी रहा हूं'