Naseeruddin Shah Controversial Statement: नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जो लोगों को गले से नहीं उतर पाएगा. दरअसल नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' जल्द रिलीज होने वाली है. इस सीरीज के रिलीज से पहले अभिनेता ने मुगलों को विनाशकारी बताने पर नाराजगी जाहिर की है.
ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड वेब सीरीज में नजर आएंगे नसीरुद्दीन
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'जहां इतिहास के बारे में लोगों को सही जानकारी और सही तर्क नहीं होते, वहां नफरत और गलत जानकारी का साम्राज्य होता है. शायद यही कारण है कि देश का एक वर्ग अब बीते हुए कल पर, खासकर मुगल साम्राज्य पर दोष मढ़ता रहता है और इस पर मुझे गुस्सा नहीं आता, बल्कि हंसी आती है.'
''अगर मुगल साम्राज्य इतना ही राक्षसी था, विनाशकारी था...'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर मुगल साम्राज्य इतना ही राक्षसी था, विनाशकारी था, तो उसका विरोध करने वाले उनके बनाए स्मारकों को क्यों नहीं गिरा देते. अगर उन्होंने जो कुछ भी किया वो भयानक था, तो ताजमहल को गिरा दो, लाल किले को गिरा दो, कुतुब मीनार को गिरा दो. लाल किले को हम पवित्र क्यों मानते हैं, इसे एक मुगल ने बनवाया था. हमें उनका महिमामंडन करने की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें बदनाम करने की भी जरूरत है.'
नसीरुद्दीन शाह ने ये बयान तब दिया जब सरकार के मंत्री लगातार मुगल काल की आलोचना कर रहे हैं. बीते कुछ साल में नाम बदलने की कवायद सी चल रही है. राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर भी अमृत उद्यान कर दिया गया है.
बता दें, अभिनेता की वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' ZEE5 पर रिलीज होने वाली है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने राजा अकबर का रोल प्ले किया है. सीरीज की कहानी मुगल साम्राज्य के बंद कमरों में सत्ता के खेल और उत्तराधिकारी चुनने पर है.
ये भी पढ़ें: