(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'चुप्पी मतलब मौन स्वीकृति...' हेट स्पीच के मुद्दे पर Naseeruddin Shah ने सरकार पर कसा तंज
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हेट स्पीच के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि इस मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी उनकी मौन स्वीकृति प्रतीत होती है.
Naseeruddin Shah On Hate Speech: वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के वर्सेटाइल और सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. वे काफी विचारशील राय रखने वाले एक्टर की लिस्ट में भी शामिल हैं. 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' में 'बादशाह अकबर' का रोल प्ले कर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर ने हेट स्पीच पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की चुप्पी को मौन सहमति बताया.
हेट स्पीच पर पीएम की चुप्पी मौन स्वीकृति
द वायर न्यूज पोर्टल के लिए जर्नलिस्ट करण थापर को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा, "इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी हैरान करने वाली है और यह स्पष्ट रूप से मौन स्वीकृति का प्रतीक है... यह (नफरत का उगलना) हमेशा से रहा है, यह हमेशा भ्रूण रहा है, यह हमेशा खिलने की प्रतीक्षा कर रहा है, और आखिरकार यह हो गया है.अपने बचपन की घटनाओं का जिक्र करते हुए, एक्टर ने कहा, "यह सब इकट्ठा हो गया है और फूट पड़ा है और राजनीतिक व्यवस्था ने बहुत बुद्धिमानी और बहुत चालाकी से इसे अपने फायदे के लिए इसे इस्तेमाल किया है."
हेट स्पीच के लिए सीधे तौर पर किसे जिम्मेदार मानते हैं नसीर
इस दौरान जब शाह से पूछा गया कि क्या वे आम तौर पर व्यापक कट्टरता और विशेष रूप से हेट स्पीच के लिए सीधे तौर पर मोदी और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं? इस पर एक्टर ने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना कहा, "जब हमारे पास केंद्रीय मंत्री सड़क के ठगों की तरह बात कर रहे है, 'हम उन्हें उल्टा लटका देंगे.' इस तरह की भाषा बिल्कुल चौंकाने वाली है. मुझे नहीं लगता कि इस देश में राजनीतिक संवाद अब की तुलना में कम रहा है. मैं नरसंहार और 'मुसलमानों को देखते ही मार डालने' के इन उन्मादी बयानों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता हूं."
हिंसा की बात करने वाले सम्मानित होते हैं
अभिनेता ने कहा, "दुख की बात यह है कि इस तरह की चीजों की जांच नहीं की जाती है. अगर आप हर्ष मंदर या तीस्ता सीतलवाड़ की तरह शांति और सद्भाव की बात करने की कोशिश करते हैं या न्याय की तलाश करते हैं, तो आप पर मुकदमा चलाया जाता है. नफरत की बात करते हैं, हिंसा की बात करते हैं और आपको सम्मानित किया जाता है और माला पहनाई जाती है.
हेट स्पीच के मामले में पीएम की भूमिका पर शाह ने क्या कहा?
हेट स्पीच के मामले में प्रधानमंत्री की भूमिका पर सवाल के जवाब में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "हालांकि उन्होंने खुद इन विशेषणों का इस्तेमाल किया है, जिसमें 'आप दंगाइयों को उनके कपड़ों से पहचान सकते हैं' आदि शामिल हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी एक डायरेक्ट थ्रेट जारी नहीं किया है और वह वास्तव में उसके लिए चालाक है क्योंकि वह एक उदारवादी के रूप में दिखना चाहता है, लेकिन फिर भी यह एक पलक-पलक, कुहनी-कुहनी की तरह का स्टैंड है जो उनके पास है.”
नसीर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि चुप रहकर उन्होंने ... उन लोगों को प्रोत्साहित किया है जिन्हें बेतुके, हास्यास्पद भाषण देने के लिए कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है.... हम सभी की रक्षा करना उनका काम है, चाहे हम किसी भी धर्म के हों.”
पीएम मोदी पर नसीर ने कसा तंज
शाह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा , 'जिस तरह से उन्होंने खुद की इमेज बनाई है, आपको उनकी तारीफ करनी होगी... और वह अकेले नहीं हैं. वह अपने साथ एक सेना लाये हैं जो सब के सब एक ही भाषा बोलते हैं और सब के सब उनसे भी ज्यादा शातिर भाषा बोलते हैं. वह सेफली अच्छे आदमी के रूप में पोज दे सकते हैं. वह आदमी जो एक गुफा में ध्यान करता है, एक आदमी जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, वह आदमी जो सबका विकास और सबका प्रयास की बात करता है. लेकिन इसका एक शब्द भी मतलब नहीं है."
ये भी पढ़ें:-Gumraah BO Collection: ‘गुमराह’ बॉक्स ऑफिस पर हुई पूरी तरह ‘गुम’, 5वें दिन महज इतनी कमाई कर पाई फिल्म