'बालिका वधु' फेम सुरेखा सीकरी ने आज (शुक्रवार) मुंबई में अंतिम सांस ली. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फिल्म 'बधाई हो' में उन्हें काफी पसंद किया गया और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुरेखा का बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ भी एक अलग रिश्ता था. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह ने दो बार शादी की थी. रत्ना पाठक से शादी करने से पहले नसीर की शादी मनारा सीकरी से हुई थी. यह शादी लंबे समय तक नहीं चली. बताया जाता है कि वह उनसे 14 साल बड़ी थीं. घरवालों के मना करने के बावजूद उन्होंने शादी की थी.


मनारा सुरेखा सीकरी की सौतेली बहन हैं. नसीर और मनारा की बेटी भी है, जिनका नाम हीबा शाह है. हीबा सुरेखा सीकरी की भांजी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीबा 'बालिका वधु' में कुछ समय के लिए दादीसा के रोल में भी दिखाई दी हैं. 


सुरेखा सीकरी के फ़िल्मी करियर पर एक नजर


गौरतलब है कि सुरेखा सीकरी थियेटर, टीवी और फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से की. उन्हें 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. ये फिल्में तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) थी. सुरेखा ने साल 1971 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से ग्रैजुएशन की थी. उन्होंने साल 1989 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी जीता है. सुरेखा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो बालिका वधू में अपने किरदार कल्याणी देवी से मिली थी. 


यह भी पढें


Katrina Kaif Net Worth 2021: चार लाख लेकर मुंबई आईं थी कैटरीना, अब हर साल कमाती हैं इतने करोड़ कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे


Kapil Sharma के बेटे से लेकर Anushka Sharma की बेटी Vamika तक, जब स्टारकिड्स की पहली तस्वीर हुई जमकर वायरल