अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मुंबई में स्थित एक पशुचिकित्सा क्लिनिक में काम करने वाली दो महिला कर्मचारियों ने अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वर्सोवा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है. जब नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह ने पशुचिकित्सा क्लिनिक पर काम करने वाली दो महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि हीबा शाह के खिलाफ शिकायत फेलाइन फाउंडेशन की तरफ से की गई है. फेलाइन फाउंडेशन की तरफ से ही पशुचिकित्सा क्लिनिक भी चलाया जाता है.
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 16 जनवरी को हीबा की दोस्त सुप्रिया शर्मा ने अपनी दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए स्लॉट बुक किया था लेकिन किसी कारण से सुप्रिया वहां नहीं जा सकीं. इसी कारण हीबा वहां पर अपने दोस्त के साथ दोनों बिल्लियों को लेकर 2 बजकर 50 मिनट पर पहुंची. पशुचिकित्सा क्लिनिक में पहले से किसी जानवर की सर्जरी चल रही थी. इसी वजह से वहां के केयरटेकर ने उनको 5 मिनट इंतजार करने को कहा. इस बात पर हीबा नाराज हो गईं.
2 से 3 मिनट के इंतजार के बाद उनको और गुस्सा आ गया. इसके बाद पशुचिकित्सा क्लिनिक में मौजूद केयरटेकर से उन्होंने कहा कि क्या आप नहीं जानते कि मैं कौन हूं? आप बिना किसी सहायता के मुझे इतने लंबे समय तक बाहर इंतजार कैसे करा सकते हैं?.साथ ही कोई बिल्लियों को रिक्शा से निकालने में मेरी मदद क्यों नहीं कर रहा है? जब हीबा से सर्जरी के लिए फॉर्म भरने को कहा गया तो उनको और गुस्सा आ गया और उन्होंने गालियां देना शुरू कर दी. जब वहां मौजूद महिला कर्मचारियों ने उन्हे बाहर निकलने को कहा तो उन्होंने महिला कर्मचारियों को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
ऋषभ पंत को टीम से ड्रॉप करने पर सौरभ गांगुली बोले- यह फैसला कप्तान और टीम मैनेजमेंट का
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का फोटो इंटरनेट पर हो रहा है वायरल
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड