हार्दिक पांडया से तलाक के बाद दोबारा प्यार ढूंढ रहीं नताशा स्टेनकोविक, कहा- 'नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार हूं'
Natasa Stankovic On Finding Love: नताशा स्टेनकोविक ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे तलाक के बाद दोबारा प्यार की तलाश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वे अच्छे रिलेशनशिप की कद्र करती हैं.

Natasa Stankovic On Finding Love: नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांडेया ने 2024 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद जहां हार्दिक का नाम एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया संग जुड़ा तो वहीं नताशा को लेकर खबरें आईं कि वे अपने दोस्त एलेक्जेंडर इलिक को डेट कर रही हैं. अब नताशा ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे तलाक के बाद दोबारा प्यार की तलाश कर रही हैं.
ई-टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक ने कहा- 'जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं बिल्कुल नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं. मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं. मैं जो भी जिंदगी मेरे सामने लाती है, उसे कबूल करना चाहती हूं.'
View this post on Instagram
'मैं मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हूं'
नताशा ने आगे बताया कि ने अच्छे रिश्ते की कद्र करती हैं. उनका मानना कि रिश्ते यकीन की बुनियाद पर टिके होते हैं. ऐसे में नताशा ने कहा- 'मेरा मानना है कि सही समय आने पर सही रिश्ते नैचुरली बनते हैं. मैं मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हूं, जो यकीन और समझ पर टिके होते हैं. मुझे लगता है कि प्यार को मेरी जर्नी की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे डिफाइन करना चाहिए.'
पिछले साल का एक्सपीरियंस किया शेयर
नताशा ने इस दौरान अपने गुजरे हुए साल का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा- 'पिछला साल काफी चुनौती से भरा था और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं. चुनौतियों से गुजरते हुए हम समझदार बनते हैं और मुझे ये बहुत पसंद है. कई अच्छे और बुरे एक्सपीरियंस हुए, इसलिए मेरा मानना है कि हम उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरिंस के साथ मैच्योर होते हैं.'
'बस माफ करें और आगे बढ़ें'
नताशा ने कहा- 'जिंदगी हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं चलती, लेकिन आप चुनौतियों का किस तरह से सामना करते हैं, ये आपकी सक्सेस को तय करता है. आप फेलियर को असफलता के तौर पर नहीं देख सकते, बल्कि एक ऐसे एक्सपीरियंस के तौर देख सकते हैं जो आपको किसी बेहतर चीज की तरफ ले जाता है. किसी को गलत साबित करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे आप अपनी शांति खो देंगे. ये इसके लायक नहीं है. बस माफ करें और आगे बढ़ें.'
ये भी पढ़ें: किसी महल से कम नहीं प्रिंस नरूला का घर, बीवी युविका की ड्रेसेस-हील्स के लिए बना है अलग कमरा, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
