Natasa Stankovic On Hardik Pandya: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया (IND vs PAK) ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जीत के हीरो रहे. पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिका पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन की तारीफ हर तरफ की जा रही है. इस बीच नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) ने भी अपने पति के शानदार खेल को मद्देनजर रखते हुए ये रिएक्शन दिया है.
नताशा ने हार्दिक पांड्या की प्रशंसा
रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए कांटे के मैच में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के संकटमोचन बने. दरअसल हार्दिक उस समय क्रीज पर आए, जब भारत को 6 ओवर में 60 रनों की दरकार थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत ये मुकाबला कहीं हार न जाए. लेकिन हार्दिक ने अपने शानदार खेल की बदौलत टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई. इस शानदार खेल के लिए हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है. इतना ही नहीं ट्विटर पर तो कूंगफू पांड्या का नाम ट्रेंड कर रहा है. इस बीच हार्दिक पांड्या की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हार्दिक के स्पेशल मूवमेंट की तस्वीरों को शेयर किया है. जिसमें हार्दिक की प्रशंसा करते हुए नताशा ने कहा है कि आप पर गर्व है.
हार्दिक ने दिखाया दमदार खेल
पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार खेल के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत बनाम पाक (IND vs PAK) की इस भिड़ंत में हार्दिक ने गेंद और बल्ले के साथ आग उगलते हुए टीम इंडिया की नैय्या पार लगाई. गेंद से कमाल दिखाते हुए हार्दिक ने 4 ओवर में 25 रन देकर पाकिस्तान के टॉप थ्री बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ने अंत तक नाबाद रहते हुए 17 गेंदों में 33 रनों का तूफानी पारी खेली. जिसमें 4 चौके और एक विजयी छक्का शामिल रहा.
Virat Kohli की बायोपिक में काम करना चाहते हैं Vijay Deverakonda, Ind vs Pak मैच के दौरान कहा...