स्पेशल फ्रेंड संग Natasa Stankovic की आउटिंग, चर्चा में हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ का वीडियो
Natasa Stankovic Outing: नताशा स्तांकोविक इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. उन्हें एक स्पेशल फ्रेंड के साथ स्पॉट किया जाता है. उनके वीडियोज और फोटोज चर्चा में रहते हैं.
![स्पेशल फ्रेंड संग Natasa Stankovic की आउटिंग, चर्चा में हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ का वीडियो Natasa Stankovic day Out Drive With special friend Aleksandar Illic viral video स्पेशल फ्रेंड संग Natasa Stankovic की आउटिंग, चर्चा में हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/04/86adbf4664c6062b9642e7b7d7ed07041730686079964587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Natasa Stankovic Outing: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्तांकवोकि को रविवार को स्पेशल फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ स्पॉट किया गया. नताशा मुंबई में अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड करती नजर आईं. उनकी आउटिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. नताशा और अलेक्जेंडर के वीडियोज चर्चा में बने हुए हैं.
नताशा का लुक वायरल
इस दौरान नताशा को ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया. उन्होंने अपने लुक को स्लिंग बैग और मैचिंग स्लिपर में देखा गया. नताशा ने ओपन हेयर और नो मेकअप लुक कैरी किया. वहीं अलेक्जेंडर की बात करें तो वो ब्लैक टीशर्ट और ब्लू शॉर्ट में दिखे. दोनों लुक में काफी कूल लग रहे थे.
बता दें कि इससे पहले भी नताशा को अलेक्जेंडर संग कई जगह स्पॉट किया गया. दोनों दिवाली पार्टी में भी साथ पहुंते थे. साथ में जिम भी जाते हैं. अलेक्जेंडर को नताशा फ्रेंड के तौर पर इंट्रोड्यूस करती हैं. मालूम हो कि अलेक्जेंडर के एक्ट्रेस दिशा पाटनी संग अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रही थीं.
View this post on Instagram
बता दें कि नताशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी शादी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. हालांकि, दोनों की शादी चल नहीं पाई. हार्दिक और नताशा ने इसी साल जुलाई में सेपरेशन की अनाउंसमेंट कर दी थी. अब नताशा अपने काम पर फोकस कर रही हैं. वो म्यूजिक वीडियोज भी कर रही हैं.
हार्दिक से पहले नताशा का टीवी एक्टर अली गोनी संग रिलेशनशिप रहा था. दोनों ने ब्रेकअप के बाद नच बलिए में एक्स कपल के तौर पर एंट्री भी ली थी.
ये भी पढ़ें- इस डर में जीते हैं करण जौहर, कहा- 'बच्चों के कई सवालों का देना होगा जवाब'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)