हार्दिक की मंगेतर नताशा की प्रेंग्नेंसी की खबर पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने किया ऐसा कमेंट, अब हो रही है चर्चा
गौरतलब है कि अली गोनी और नताशा ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया. खास बात ये है कि दोनों ने मशहूर रिएलिटी शो 'नच बलिए' के सीज़न नौ में भी एक साथ शिरकत की थी.
नई दिल्ली: मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्तांकोविक ने रविवार को खुलासा किया कि वो और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जल्द माता पिता बनने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर करते हुए अपनी और हार्दिक की कुछ तस्वीरें भी साझा की.
नताशा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके तमाम करीबियों और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी. साथ ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी इस खास मौके पर उनको मुबारकबाद दी. अली ने नताशा की पोस्ट पर दिल के इमोजी के साथ लिखा, "भगवान तुम दोनों पर अपनी कृपा बनाएं रखें."
गौरतलब है कि अली गोनी और नताशा ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया. खास बात ये है कि दोनों ने मशहूर रिएलिटी शो 'नच बलिए' के सीज़न नौ में भी एक साथ शिरकत की थी. इस सीज़न में नताज़ा और अली फिनाले में रनर-अप रहे थे.
नताशा के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया है. बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में हार्दिक ने अपने और नताशा के रिश्ते को जगज़ाहिर किया था और सगाई करने का एलान किया था.
जब नताशा और हार्दिक के सगाई की खबर आई थी, उस वक्त अली गोनी ने कहा था, "मैं उसके लिए बहुत बहुत खुश हूं. वो दोनों मुझे एक साथ बहुत पसंद है. मैंने उन्हें साथ में देखा है और वो प्यारे लगते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि दोनों शादी करने वाले हैं."