नहीं टूटा नताशा-हार्दिक का रिश्ता? तलाक के रूमर्स के बीच एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा कि फैंस ले रहे राहत की सांस
Natasa- Hardik: पिछले कुछ समय से नताशा और हार्दिक अपने तलाक के रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं इन सबके बीच एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कदम उठाया है कि फैंस हैरान रह गए हैं.
Natasa- Hardik Divorce Rumours: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. कहा जा रहा था कि कपल की शादी ठीक नहीं चल रही है. हालांकि नताशा और हार्दिक ने इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं नताशा और हार्दिक की चुप्पी ने इन अटकलों को और हवा दे दी. इन सबके बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.
नताशा- हार्दिक का रिश्ता नहीं टूटा ?
दरअसल तलाक के रूमर्स के बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर हार्दिक के साथ अपनी सभी तस्वीरें रीस्टोर कर दी हैं. जिनमें वेलेंटाइन डे और उनकी शादी जैसे खास पलों की फोटोज शामिल हैं. वहीं कपल की तस्वीरों को फिर से एक साथ देखकर फैंस राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि नताशा द्वारा तस्वीरें हटाने और दोबारा रिस्टोर करने के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.
View this post on Instagram
क्यों फैली थी नताशा-हार्दिक के तलाक के रूमर्स?
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक की अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब एक्ट्रेस ने अपने नाम से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया और अपनी शादी की तस्वीरें 'डिलीट' कर दीं थी. इस बीच, हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या ने अपने बेटे और हार्दिक और नतासा के बच्चे अगस्त्य के साथ खेलते हुए एक दिल छू लेने वाली तस्वीर भी शेयर की थी. इसके बाद रूमर्स फैल गए थे कि नताशा और हार्दिक की शादी ठीक नहीं चल रही है और नताशा अपने बेटे को जेठ-जेठानी के पास छोड़कर चली गई हैं. वहीं सैपरेशन के रूमर्स के बीच नताशा लगाताक क्रिप्टिक पोस्ट कर रही थीं जिससे उनके और हार्दिक के तलाक की अफवाहों ने और जोर पकड़ लिया था.
View this post on Instagram
नताशा-हार्दिक ने दो बार की है शादी
नताशा और हार्दिक ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी. वेडिंग के दो महीने बाद ही कपल ने अपने बेटे अएगस्त्य का वेलकम किया था. वहीं इस जोड़े ने पिछले साल 14 फरवरी को क्रिश्चियन वेडिंग की थी. इस दौरान उनका 3 साल का बेटा भी उनकी दोबारा हुई शादी में शामिल हुआ था.
ये भी पढ़ें:-Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी से बहस के बाद शो से बाहर हुए आसिम रियाज! स्टंट में हारने पर हुआ बवाल