सासू मां Laali Dhawan के साथ कैसा है Varun Dhawan की पत्नी Natasha Dalal का रिश्ता, वीडियो से सामने आई सच्चाई
अभिनेता वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल को हाल ही में उनकी मां लाली धवन के साथ स्पॉट किया गया, सास-बहू के ये जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
![सासू मां Laali Dhawan के साथ कैसा है Varun Dhawan की पत्नी Natasha Dalal का रिश्ता, वीडियो से सामने आई सच्चाई natasha dalal spotted with her mother in law laali dhawan सासू मां Laali Dhawan के साथ कैसा है Varun Dhawan की पत्नी Natasha Dalal का रिश्ता, वीडियो से सामने आई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/cf245a22584bc884e4d9ce0c50d47df9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई में हुए लेक्मे फैशन वीक 2021 में स्पॉट किया गया जहां वो अपनी सास लाली धवन के साथ पहुंचीं थी, इस दौरान वो अपनी सास के साथ हंसती-खिलखिलाती नजर आईं. दोनों को देखकर कहा जा सकता है कि नताशा और लाली बॉलीवुड की कई सास-बहू की जोड़ी को शानदार टक्कर देने वाली हैं.
सास लाली के साथ खिलखिलाती दिखीं नताशा
नताशा ने इस दौरान रॉयल ब्लू कलर का गाउन पहना था, गोल्डन चैन के साथ मेहरून कलर का बैग कैरी किया था. इस लुक में वो काफी गॉर्जियस लग रहीं थी, वहीं उनकी सास लाली ने ब्लैक पैंट के साथ शिमरी सिल्वर टॉप चुना. दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग दिखाई दे रही थी. नताशा ने वहां अपनी सास के लिए पास भी कलेक्ट किया और इसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ बात करती हुई दिखाईं दीं.
फैंस का भाया नताशा का स्टाइल
सास के साथ वरुण धवन की दुल्हनियां नताशा को फैन्स की ओर भी खूब तारीफें मिल रही हैं. किसी ने दोनों की बॉन्डिंग को सास-बहू का प्यार बताया तो किसी ने कहा कि नताशा इस लुक में बहुत सुंदर लग रही हैं.
वरुण धवन और नताशा ने इसी साल की शुरुआत में बेहद निजी समारोह में शादी की थी. उनकी शादी अलीबाग में हुई थी, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे. नताशा और वरुण बचपन के दोस्त थे कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें:
Hrithik Roshan ने लिखा Aryan Khan के लिए ओपेन लेटर, Suhana Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)