सर्बियन एक्ट्रेस और मॉडल नतासा स्टेनकोविक ने साल 2020 की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से सगाई की थी. वहीं हाल ही मां बनने वाली नतासा स्टेनकोविक ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 के अवसर पर नेहा धूपिया के साथ बातचीत में कई पहलुओं पर चर्चा की है.
वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 के अवसर पर बोली नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक का कहना है कि अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के दौरान शुरुआत में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वह इसे अपने बच्चे के साथ बंधन का "सर्वश्रेष्ठ" तरीका भी बताती हैं. अपने बच्चे को छह महीने तक ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली 29 वर्षीय मां ने भी ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य बनाने पर जोर दिया.
ब्रेस्टफीडिंग पर बात करने में नहीं है शर्मिंदा होने की बात
उनका कहना है कि भारत में लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा खुलकर बात करने की जरुरत है. उनके अनुसार यह किसी प्रकार से शर्मिंदा होने की बात नहीं है, क्योंकि आप अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रहे हैं. इस पर नेहा ने सहमति जताते हुए कहा कि हम इसी पर बात करना चाहते हैं और ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य करने की बात करते हैं, वहीं अगर कोई मां ऐसा नहीं करना चाहती है तो क्या किया जा सकता है.
ब्रेस्टफीडिंग को लेकर किसी मां को जज नहीं कर सकतेः नताशा
वहीं ब्रेस्टफीडिंग बनाम फार्मूला फीडिंग पर नतासा स्टेनकोविक ने आगे कहा कि यह आपकी अपनी पसंद है, आप एक मां को जज नहीं कर सकते हैं. वहीं अपनी गर्भावस्था के दौरान की डाइट के बारे में बात करते हुए नतासा ने कहा कि वह दो लोगों के लिए खाने में विश्वास नहीं करती हैं. गर्भवस्था के दौरान वह स्वस्थ थी और उन्हें भारतीय खाना पसंद है लेकिन जब यह मसालेदार नहीं होता है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2020 के पहले दिन बीच समंदर में सर्बियन एक्ट्रेस और मॉडल नतासा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ सगाई की थी. नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं और उन्होंने बादशाह के डीजे वाले बाबू गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. नताशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ 'नच बलिए' के फाइनल में भी जगह बनाई थी और 'बिग बॉस 8' में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था.
जब बहन Shamita Shetty का सफल डेब्यू देख उड़ गई थी Shilpa Shetty की नींद, खुद बताई थी ये वजह