एक्सप्लोरर
Advertisement
सिनेमाघरों में राष्ट्रगान का अपमान करने वाले 12 लोगों को हिरासत में लेने के खिलाफ प्रदर्शन
तिरवनंतपुरम: केरल के कुछ सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के प्रति सम्मान व्यक्त नहीं करने पर पुलिस द्वारा 12 लोगों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में लोगों के एक समूह ने यहां एक थियेटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इन सिनेमाघरों में केरल के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है.
समारोह के मुख्य स्थल टैगोर थियेटर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जो तख्ती हाथ में ले रखी थी उस पर लिखा था, ‘‘राष्ट्रगान कोई डिजिटल गीत नहीं है. राष्ट्रीय ध्वज ऑडियो विजुअल नहीं है. सिनेमा मुख्य रूप से मनोरंजन है. सिनेमा हॉल मनोरंजन को बेचने का स्थल है.’’ एक अन्य प्लेकार्ड में लिखा था, ‘‘कृपया हमारे राष्ट्रगान का दर्जा ना घटाएं.’’ प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘‘हमें भारत से प्रेम है. राष्ट्रवाद थोपा नहीं जा सकता.’’ दो भिन्न मामलों में कल रात फिल्म समारोह की फिल्मों का प्रदर्शन कर रहे थियेटरों में राष्ट्रगान के प्रति अनादर दिखाने के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस के मुताबिक राष्ट्रगान के दौरान उन लोगों ने खड़े होने से इनकार कर दिया था. इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी कर्मचारी द्वारा अधिसूचित आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement