National Award Winner List: ऑस्कर के बाद अब नेशनल अवॉर्ड्स में भी बजा RRR का डंका, जीते इतने अवॉर्ड्स
National Film Awards 2023 Winner: राजामौली की फिल्म आरआरआर ने एक और कामयाबी अपने नाम कर ली है. राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने कई कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
National Award 2023 Winner List: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. जहां बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब इस बार गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट ने किया और मिमी के लिए कृति सेनन ने किया तो वहीं बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन अपने नाम कर ले गई. लेकिन इस अवॉर्ड में भी राजामौली की आरआरआर का जलवा कायम रहा.
राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर इस फिल्म ने एक नहीं दो नहीं बल्कि अलग-अलग कैटेगरी में 6 अवॉर्ड झटके हैं. RRR ने...
बेस्ट मेल प्लेबैक (सिंगर)
Best Film For Wholesome Entertainment
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन
बेस्ट कोरियोग्राफी
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट
बेस्ट डायरेक्टशन कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
RRR की जीत पर किसने क्या कहा?
आरआरआर को 6 कैटेगरी में अवॉर्ड मिलने पर राजामौली बेहद खुश नज़र आए. डायरेक्टर ने ट्वीट कर अपनी खुशी ज़ाहिर की. राजामौली ने लिखा 'और ये लगा सिक्सररररर....आरआरआर की पूरी टीम को नेशनल अवॉर्ड्स जीतने पर बधाई.इस पहचान के लिए जूरी का बहुत धन्यवाद. Bhairi, Prem Master, Peddanna, Srinivas Mohan garu, Solomon Master.'
It’s a SIXERRR… Congratulations to the entire team of RRR on winning national awards. Thanks to the jury for the recognition..:)
— rajamouli ss (@ssrajamouli) August 24, 2023
Bhairi, Prem Master, Peddanna, Srinivas Mohan garu, Solomon Master 🥰🥰
नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी में जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर लिखा 'आरआरआर के मेरे सभी साथियों को बधाई.'इसके बाद एक्टर ने अलग-अलग कैटेगरी में जीत हासिल करने वाले स्टार्स को टैग कर उन्हें बधाई दी.
Congratulations to my colleagues of #RRRMovie. @kaalabhairava7 you brought Komuram Bheemudo song to life with your voice. @mmkeeravaani garu, your background score for our film is the best and this award is another recognition for the same. Prem Master, every aching bone and…
— Jr NTR (@tarak9999) August 24, 2023
देखें बाकी नेशनल अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट :
वहीं 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म : रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट (आर माधवन लीड एक्टर) को दिया गया.
बेस्ट एक्टर : अल्लू अर्जुन (पुष्पा) को मिला.
बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स),
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह
बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो
बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी (छेल्लो शो) को मिला.
इसके अलावा बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली नेशनल अवार्ड मिला. साथ ही बेस्ट कोरियेग्राफी : RRR के नाम हुआ.
यह भी पढ़ें: National Film Awards Live Updates: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सरदार उधम सिंह और RRR का जलवा, अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड