नेशनल अवॉर्ड मिलने पर अक्षय ने कहा, 'जो मैं महसूस कर रहा हूं उसे बता नहीं सकता'
![नेशनल अवॉर्ड मिलने पर अक्षय ने कहा, 'जो मैं महसूस कर रहा हूं उसे बता नहीं सकता' National Award Akshay Kumar Says No Words Can Do Justice To The Joy I Feel At This Moment नेशनल अवॉर्ड मिलने पर अक्षय ने कहा, 'जो मैं महसूस कर रहा हूं उसे बता नहीं सकता'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/03203614/Akshay-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : सुपरस्टार अक्षय कुमार को आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. अक्षय कुमार को फिल्म 'रुस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है.
अवॉर्ड मिलने के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, 'इस वक्त जिस आनंद का अनुभव मैं कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आपके साथ यह शेयर कर रहा हूं. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.'
No words can do justice to the joy I feel at this moment...sharing with you all my first ever #NationalFilmAward!Thank you for the love ???????? pic.twitter.com/DdK1FvuK4i
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2017
बता दें कि नानावती केस पर बनी फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार ने नेवी ऑफिसर रूस्तम का किरदार निभाया था जिसके लिए उऩकी काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डीक्रूज मुख्य भूमिका में थीं.
वहीं फिल्म ‘नीरजा’ में ‘वास्तविक जीवन की शख्सियत को पर्दे पर उतारने’ के लिए सोनम को विशेष उल्लेख (स्पेशल मेंशन) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें उन्होंने एयरहोस्टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नीरजा भनोट ने 1986 में एक अंतर्राष्ट्रीय विमान को आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद इसके यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी.
फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया था, जिसमें सोनम ने नीरजा की भूमिका और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने उनकी मां का किरदार निभाया. फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के अभिनय को सराहा गया.
बता दें कि अक्षय और सोनम को सम्मानित करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ट्विटर #NationalFilmAwards ट्विटर के टॉप ट्रेंड में बना हुआ है.
गौरतलब है कि अक्षय कुमार और सोनम कपूर का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है.
यहां है Winners की पूरी LIST...
- बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का अवॉर्ड अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को मिला. इस फिल्म सायशा सहगल और एरिका कार मुख्य भूमिका में थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
- आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म में जायरा ने रेसलर गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में जायरा के एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. ज़ायरा पर फिल्माया गया गाना ‘धाकड़ है’ भी हिट हुआ था.
- सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू – द फायरफ्लाय’ में निभाए उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
- मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए राजेश मापुस्कर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला .
- वहीं अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दे पर बनी बेस्ट फिल्म का एवॉर्ड मिला. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही देश में महिलाओं की स्थिति को लेकर बहस शुरू हो गई थी. इस फिल्म में तापसी पन्नू को उनकी भूमिका के लिए काफी तारीफें मिली थीं.
- बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म का अवॉर्ड ‘धनक’ को मिला. इस फिल्म के डायरेक्टर नागेश कूकूनुर हैं.
- बंगाली फिल्म ‘खलीफा’ को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिए इंदिरा गांधी अवॉर्ड मिला.
- Dashakriya को बेस्ट मराठी फिल्म का अवॉर्ड मिला.
- Reservation को बेस्ट बंगाली फिल्म का अवॉर्ड मिला.
- The Eyes of Darkness को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला.
- मराठी फिल्म ‘कासव’ को बेस्ट फिल्म चुना गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)