नई दिल्ली : आज राष्ट्रपति भवन में नेशनल अवॉर्ड विजेताओं को सम्मानित किया गया. फिल्म जगत में मिलने वाले सबसे सम्मानित अवॉर्ड की घोषणा पिछले महीने 7 अप्रैल को की गई थी. अक्षय कुमार को 'रुस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया. यह फिल्म 12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई थी.
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के लिए सम्मानित किया गया. ‘नीरजा’ में ‘वास्तविक जीवन की शख्सियत को पर्दे पर उतारने’ के लिए सोनम कपूर को विशेष उल्लेख (स्पेशल मेंशन) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म एयरहोस्टेस नीरजा भनोट पर बनी थी, जिन्होंने सितंबर 1986 में एक अंतर्राष्ट्रीय विमान को आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद इसके यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी.
फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया था, जिसमें सोनम ने नीरजा की भूमिका और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने उनकी मां का किरदार निभाया. फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के अभिनय को सराहा गया.
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार औऱ सोनम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सोनम इन तस्वीरों में साड़ी में नजर आईं वहीं अक्षय कुमार काला कोट पहने दिखे.
अक्षय ने नेशनल अवॉर्ड लेने से पहले शेयर की है तस्वीर और वीडियो...
आपको बता दें कि अक्षय कुमार का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है. आज का दिन अभिनेता के लिए बेहद ही खास है. इस मौके को अभिनेता भी अपने लिए खासा स्पेशल मान रहे हैं. नेशनल अवॉर्ड लेने जाने से पहले अक्षय ने फेसबुक पर पत्नी ट्विंकल और बेटे आरव के साथ एक तस्वीर शेयर किया.
तस्वीर में अक्षय ब्लैक कलर का कोट पहने नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी साड़ी में दिख रही हैं. बेटे आरव ने कुर्ता-पजामा पहन रखा है. तस्वीर के कैप्शन में अक्षय ने लिखा, 'जीवन का एक बेहद ही खास दिन मेरी दुनिया के बेहद ही खास लोगों के साथ.'
अक्षय कुमार की यह तस्वीर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लाइक करने के साथ-साथ लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं. अवॉर्ड लेने जाने से पहले आज अक्षय ने मां-बाप और युवाओं को खास संदेश भी दिया है.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ”जो भी बोलूं, दिल से बोलूं..डायरेक्ट बोलू..आज मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड है जो मुझे आदरणीय राष्ट्रपति जी के हाथों से मिलेगा. मैं बता नहीं सकता कि कितनी खुशी हो रही है.” नीचे देखें पुरा वीडियो...
यहां है Winners की पूरी LIST...
- बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का अवॉर्ड अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को मिला. इस फिल्म सायशा सहगल और एरिका कार मुख्य भूमिका में थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
- आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म में जायरा ने रेसलर गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में जायरा के एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. ज़ायरा पर फिल्माया गया गाना ‘धाकड़ है’ भी हिट हुआ था.
- सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू – द फायरफ्लाय’ में निभाए उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
- मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए राजेश मापुस्कर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला .
- वहीं अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दे पर बनी बेस्ट फिल्म का एवॉर्ड मिला. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही देश में महिलाओं की स्थिति को लेकर बहस शुरू हो गई थी. इस फिल्म में तापसी पन्नू को उनकी भूमिका के लिए काफी तारीफें मिली थीं.
- बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म का अवॉर्ड ‘धनक’ को मिला. इस फिल्म के डायरेक्टर नागेश कूकूनुर हैं.
- बंगाली फिल्म ‘खलीफा’ को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिए इंदिरा गांधी अवॉर्ड मिला.
- Dashakriya को बेस्ट मराठी फिल्म का अवॉर्ड मिला.
- Reservation को बेस्ट बंगाली फिल्म का अवॉर्ड मिला.
- The Eyes of Darkness को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला.
- मराठी फिल्म ‘कासव’ को बेस्ट फिल्म चुना गया.
आपको बता दें कि 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में जूरी की अध्यक्षता प्रियदर्शन ने की. आज सभी पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति के हाथों ये अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं.