Shyam Benegal Health: कई नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर श्याम बेनेगल की तबीयत खराब चल रही है. कहा जा रहा है कि वे अपने घर पर डायलिसिस पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 88 साल के श्याम बेनेगल की दोनों किडनी फेल हो गई हैं और उनकी हेल्थ लगातार बिगड़ रही है. वे डायलिसिस के लिए अस्पताल भी नहीं जा पा रहे हैं.


श्याम बेनेगल का घर पर चल रहा है डायलिसिस
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मंडी’ के डायरेक्टर श्याम बेनेगल की कुछ समय से तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है. उनका घर पर डायलिसिस भी चल रहा है और वे  मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फेमस फिल्ममेकर के स्टाफ ने बताया कि श्याम पहले से ठीक थे, लेकिन हाल के दिनों में वह अपने ऑफिस भी नहीं जा पाए हैं.


अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे थे श्याम
रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की प्लानिंग कर रहे थे. श्याम मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन नाम की एक फिल्म की तैयारी कर रहे थे. यह फिल्म बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की लाइफ पर बेस्ड बताई जा रही है. हालांकि श्याम और उनके परिवार ने अभी तक इन रिपोर्टों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.


श्याम बेनेगल ने अपने करियर में आठ नेशनल अवॉर्ड जीते हैं
फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्याम अपने बैनर सह्याद्री फिल्म्स के तहत फिल्में बना रहे हैं. उन्होंने ने अपने करियर में आठ नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार उनकी फिल्म अंकुर (1974) के लिए था. ये शबाना आज़मी और अनंत नाग की पहली फिल्म थी. उन्होंने निशांत (1975), मंथन (1976), भूमिका: द रोल (1977), जूनून (1978), आरोहण (1982), नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो (2004) और वेल डन अब्बा (2010) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं.  


ये भी पढ़ें:-Priyanka Chopra को Citadel में मेल एक्टर के बराबर मिली फीस, एक्ट्रेस बोलीं- 22 साल के करियर में पहली बार...