नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म 'सन राइज' की इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर राजधानी दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग शुक्रवार को सिरी फोर्ट में आयोजित की गई थी. इसकी सह-मेजबानी न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त, डीन ऑफ डिप्लोमैटिक कॉर्प्स और यूएन वुमन ने की.
विभा बक्शी द्वारा निर्देशित 'सन राइज' में लैंगिक समानता को बनाए रखने के लिए पुरुष भागीदारी के महत्व को बताया गया है.
फिल्म की तारीफ करते हुए भारत में न्यूजीलैंड उच्चायुक्त जोआना केंपकर्स ने कहा, "एक लैंगिक-समान दुनिया हम सभी से शुरू होती है, जब हम एक छत के नीचे सभी लिंगों का सम्मान करने के साथ उन्हें स्वीकार करते हैं और उसका जश्न मनाते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हमें 'सन राइज' की स्क्रीनिंग करने पर गर्व है. यह एक ऐसी फिल्म है जो समाज में एक सकारात्मक व सांस्कृतिक बदलाव लाती है. हम 'सन राइज' जैसी फिल्म देने के लिए विभा बख्शी के शुक्रगुजार हैं."