National Cinema Day 2024: शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक एक सुकून भरी और दिल को छू लेने वाली कहानी है. ये फिल्म हमारी भावनाओं को गहराई से छूती है और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है. अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिला है. वहीं 29 नवंबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आई वांट टू टॉक को बेहद सस्ती टिकट खरीदकर देखा जा सकता है.


नशनल सिनेमा डे पर 'आई वांट टू टॉक' को सस्ती टिकट में देखें
29 नवबंर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है. ऐसे में इस मौके पर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के मेकर्स ने इसकी टिकट काफी सस्ती कर दी है. जी हां आप 29 नवंबर को  सिर्फ 99 रुपये खर्च कर अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. मेकर्स  ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है. पोस्ट के  कैप्शन में लिखा गया है, "अभी तक इसे नहीं देखा है? हम वादा करते हैं कि आई वांट टू टॉक देखना एक अच्छा एक्सपीरियंस होगा होगा! अभी टिकट बुक करें मात्र 99 रुपये में!" 


 






भावनाओं को गहराई से छूती है 'आई वांट टू टॉक'
बता दें कि शूजित सरकार निर्देशित आई वांट टू टॉक दर्शकों की भावनाओं को गहराई से छू जाती है. ये फिल्म परिवार के साथ देखने का मजा दोगुना कर देती है.असल में इसे परिवार के साथ ही देखा जाना चाहिए. कहानी आराम से आगे बढ़ती है और धीरे-धीरे अपनी भावनात्मक पकड़ मजबूत करती है, जो इसे एक दिल को छूने वाला अनुभव बनाती है. ये फिल्म एक कैंसर से जूझ रहे पिता और बेटी के रिश्ते पर बेस्ट है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू ने अहम रोल प्ले किया है.


बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही है 'आई वांट टू टॉक'? 
'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 2 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. 
ये भी पढ़ें:-इस एक्ट्रेस के नाम है पहली 500 करोड़ी फिल्म देने का रिकॉर्ड, तीन सुपरस्टार संग जुड़ चुका है नाम, बेशुमार दौलत की भी है मालकिन