राष्ट्रीय महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय को भेजा नोटिस, ऐश्वर्या के मीम्स को बताया 'अपमानजनक'
ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीर को विवेक ने एग्जिट पोल से जोड़कर आज ट्विटर पर पोस्ट किया. इसके बाद से लगातार उनकी आलोचना हो रही है. इस मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजा है.
मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का मीम सोशल मीडिया पर शेयर कर विवेक ओबेरॉय विवादों में घिर गए हैं. ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीर को विवेक ने एग्जिट पोल से जोड़कर आज ट्विटर पर पोस्ट किया. इसके बाद से लगातार उनकी आलोचना हो रही है. इस मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने नोटिस में ऐश्वर्या राय का नाम नहीं लिखा है. इस नोटिस में लिखा है, ''सोशल मीडिया पर ये देखने को मिला है कि आपने एक नाबालिग और एक महिला को लेकर बहुत ही अपमानजनक और गलत टिप्पणी की है. आपने पोल रिज्लट को एक महिला की पर्सनल लाइफ से जोड़कर दिखाया है.'' महिला आयोग ने इस ट्वीट को किसी भी महिला के संदर्भ में बेहद ही अपमानजनक और अनैतिक बताया है. महिला आयोग ने विवेक से इस पर जवाब मांगा है.
क्या है मामला
मोदी बायोपिक का प्रमोशन कर रहे विवेक ने आज सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में ओपिनियल पोल, एग्जिट पोल और नतीजों को ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ से जोड़कर दिखाया गया है. इसे पोस्ट करते हुए विवेक ने लिखा, ''हाहा, ये बहुत क्रिएटीव है. इसे लेकर कोई पॉलिटिक्स नहीं...जस्ट लाइफ.''
Haha! ???? creative! No politics here....just life ????????
Credits : @pavansingh1985 pic.twitter.com/1rPbbXZU8T — Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
विवेक ने जो तस्वीर पोस्ट की है वो तीन तस्वीरों का एक कोलाज है. पहली तस्वीर में ऐश्वर्या सलमान के साथ हैं और उस पर लिखा है ओपिनियन पोल. दूसरी तस्वीर में वो विवेक ओबेरॉय के साथ हैं और उस पर लिखा है एग्जिट पोल और तीसरी तस्वीर में अभिषेक बच्चन के साथ हैं, उस पर लिखा है रिजल्ट. इसके बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर विवेक ट्रोल हो रहे हैं.
सोनम कपूर ने इस ट्वीट को घिनौना और क्लासलेस बताया. वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा सहित तमाम यूजर्स ने इसे बेहद खराब बताया और आलोचना की है.
आपको बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने 1999 में एक दूसरे को डेट करना शुरु किया. करीब दो साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद ऐश्वर्या और विवेक ओबेरॉय की डेटिंग की खबरें आईं. 2003 में ही विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि सलमान उन्हें बार-बार फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके बाद ही ऐश्वर्या और विवके के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी रचा ली. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है.
वहीं विवेक ओबेरॉय के बारे में बता दें कि इन दिनों ये एक्टर पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये फिल्म लोकसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद 24 मई को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म लोकसभा चुनाव के शुरुआत होने के साथ 11 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी. अब फिल्म की रिलीज से पहले ही विवेक अपने इस ट्वीट को लेकर विवादों में आ गए हैं.