National Film Awards 2019 : 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. इस साल इस अवॉर्ड में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता है. अंधाधु ने कुल तीन अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. वहीं इसे बेस्ट स्क्रीन प्ले (एडॉप्टेड) का अवॉर्ड भी मिला है. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस बार आयुष्मान के साथ-साथ विक्की कौशल को 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए भी मिला है. 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने भी कुल चार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. आयुष्मान की फिल्म 'बधाई हो' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत ने भी अपने नाम तीन अवॉर्ड किए हैं. वहीं तेलुगू फिल्म महानती के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.


66th National Film Awards: देखें- Full Winners List


किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

  • बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस साल दो अभिनेताओं को दिया गया है. आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'अंधाधुन' के लिए जीता है तो वहीं 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए और विक्की कौशल को भी ये अवॉर्ड मिला है.

  • बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तेलुगू एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म महानती के लिए मिला है.

  • आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुन ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और इसमें आयुष्मान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं.

  • बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड गुजराती फिल्म हेलारो को दिया गया है.

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मराठी फिल्म चुंबक के लिए शिवानंद किरकिरे को मिला है.

  • 'बधाई हो' फिल्म के लिए सुरेखा सीकरी को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है.

  • 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए विश्वजीत दीपक को बेस्ट साउंड डिजाइन का नेशनल अवॉर्ड मिला है.

  • बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड भी आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' ने जीता है. इस फिल्म में नीना गुप्ता गजराव राज, सुरेखा सीकरी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं.

  • सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने जीता है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 203 करोड़ की कमाई की थी.

  • फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए #BushwdeepDeepak को मिला नेशनल अवॉर्ड मिला है.

  • 'पद्मावत' के गाने बिनते दिल के लिएअरिजीत सिंह ने जीता बेस्ट प्ले बैक सिंगर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं बेस्ट प्ले बैक फीमेल सिंगर का अवॉर्ड बिंदु मैलिनी (मलयालम) को दिया गया है.

  • Best Screenplay (adapted) का अवॉर्ड भी अंधाधुन ने जीता है.

  • Best Music Director का अवॉर्ड 'पद्मावत' के लिए संजय लीला भंसाली को दिया गया है. इस फिल्म के गाने 'घूमर' के लिए Kruti Mahesh Midya को बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिला है.

  • Awe और KGF को मिला बेस्ट स्पेशल इफेक्टस के लिए अवॉर्ड मिला है.

  • KGF को बेस्ट एक्शन फिल्म (कन्न्ड) का अवॉर्ड मिला है.

  • चार एक्टर्स को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला- श्रुति हरिहरन, जोजु जॉर्ज (जोसेफ), सावित्रि और चंद्र चूड़ राय

  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड उत्तराखंड को मिला है.

  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड दो लेखकों को मिला है. केरला के मलयालम लिखने वाले ब्ले जानी और अनंत विजय को दिया गया है.

  • बेस्ट राजस्थानी फिल्म - टर्टल

  • बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा

  • बेस्ट उर्दू फ़िल्म- हामिद

  • बेस्ट तमिल फिल्म- बारामम

  • बेस्ट बंगाली फ़िल्म- एक जे छीलो राजा

  • बेस्ट डायलॉग - तारीख (बंगाली फिल्म)


हर साल इस अवॉर्ड की घोषणा अप्रैल में होती थी लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी. आज दिल्ली में आज फ़िल्म समारोह निदेशालय (Directorate of Film Festivals) ने देश के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड की घोषणा हुई. इसमें फीचर फिल्म की कैटगरी में 31 अवॉर्ड दिए गए वहीं नॉन फीचर फिल्म की कैटगरी में 23 अवॉर्ड दिए गए.


फ़िल्म समारोह निदेशालय ने इस अवॉर्ड के लिए 22 जनवरी 2019 तक आनलाइन आवेदन मांगा था. वो फिचर और नॉन-फीचर फिल्म इस अवॉर्ड में भेजी गईं जो सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइट होने के बाद एक जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक की तारीख में रिलीज हुई थीं. एक जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक किसी मैगजीन, अखबार और किसी जरनल में प्रकाशित रिव्यू या आर्टिकल को बी बेस्ट लेखन की कैटेगरी में एंट्री के लिए आवेदन मांगा गया था.


2018 में किसे मिला था कौन सा अवॉर्ड

पिछले साल राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला था. न्यूटन की झोली में एक और अवार्ड भी आया था जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी को विशेष पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के सम्मान दिया गया. फिल्म 'नागर कीर्तन' के लिए बंगाली अभिनेता रिद्धी सेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

2018 में इन फिल्मों को मिला अवॉर्ड-

बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू (डायरेक्टर-प्रसाद ऑक)
बेस्ट कोरियोग्राफी- फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के गाने 'गोरी तू लट्ठ मार' के लिए गणेश आचार्य
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' के लिए ए आर रहमान
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- बाहुबली 2
स्पेशल मेंशन अवार्ड (मराठी फिल्म)- मोरक्या
स्पेशल मेंशन अवार्ड (उड़िया फिल्म)- हलो आर्सी
स्पेशल मेंशन अवार्ड (मलयालम फिल्म)- टेक ऑफ
बेस्ट बांग्ला फिल्म- मयूराक्षी
नेशनल अवार्ड, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ आलोचक- गिरिधर झा
बेस्ट सिंगर मेल- येशुदास