66th National Film Awards: 'अंधाधुन' ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म सहित तीन नेशनल अवॉर्ड
National Film Awards 2019: 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म 'अंधाधुन' को मिला है.
66th National Film Awards: 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बॉलीवुड फिल्म 'अंधाधुन' छाई रही. इस फिल्म ने बेस्ट हिंदी फिल्म सहित कुल तीन अवॉर्ड जीते हैं. आयुष्मान खुराना को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. इसके अलावा इस फिल्म ने बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है.
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका में तब्बू और राधिका आप्टे हैं. 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ हुई इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. यह एक पियानो वादक की कहानी है जो अनजाने में एक पूर्व फ़िल्म अभिनेता की हत्या में उलझ जाता है. अंधाधुन 2010 की एक फ्रेंच लघु फिल्म से प्रेरित है. रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स के भी काफी अच्छे रिव्यूज मिले थे.
#NationalFilmAwards | @ayushmannk की फिल्म अंधाधुन ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्डhttps://t.co/VlnvdAdCZn#Andhadhun
— ABP News (@ABPNews) August 9, 2019
फिल्म के लेखक श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा सुरति, योगेश चांदेकर और हेमंत राव हैं. वहीं फिल्म को संगीत अमित त्रिवेदी, रफ़्तार (रैपर), गिरीश नाकोड ने दिया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था.
66th National Film Awards: देखें- Full Winners List
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस बार आयुष्मान के साथ-साथ विक्की कौशल को 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए भी मिला है. 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने भी कुल तीन नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. आयुष्मान की फिल्म 'बधाई हो' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 'पद्मावत' ने भी अपने नाम तीन अवॉर्ड किए हैं.
तेलुगू फिल्म महानती के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. यहां पढ़ें विस्तार से