नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देते हुए आज कहा कि हमारी फिल्‍में हमारे सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण सांस्‍कृतिक निर्यातों में से एक हैं और वैश्विक भारतीय समुदाय को जोड़ने का अहम माध्‍यम हैं.


इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमारी फिल्‍में उस विविधता का प्रतिनिधित्‍व करती हैं और उसमें योगदान भी देती हैं, जो भारत की सबसे बड़ी ताकत है. अपनी कहानियों में फिल्‍में हमारी सभ्‍यता और हमारे साझा समुदाय के आदर्शों के प्रति सच्‍चा बने रहने के लिए हमें प्रेरित करती हैं. वे हमें शिक्षित करती हैं और हमारा मनोरंजन भी करती हैं. वे हमारे सामने सामाजिक चुनौतियों का एक प्रतिबिंब पेश करती हैं, जिनका हमें अभी भी सामना करना है. और वे ऐसा सार्वभौमिक भाषाओं में करती हैं.


 हिंदी को लोकप्रिय बनाने में हिंदी सिनेमा का अधिक योगदान: राष्ट्रपति 


कोविंद ने कहा, भारत में फिल्‍में भोजपुरी से लेकर तमिल, मराठी, मलयालम तथा अन्‍य कई विविध भाषाओं में बनाई जाती हैं. फिर भी, सिनेमा अपने आप में एक भाषा है. हिंदी सिनेमा ने संभवत: किसी भी अन्‍य संस्‍थान की अपेक्षा देश भर में एक भाषा के रूप में हिंदी को लोकप्रिय बनाने में सबसे अधिक योगदान दिया है.


उन्होंने कहा, मानवता की सराहना करने एवं सत्‍यजीत रॉय या ऋतविक घटक की सूक्ष्‍म भावनाओं को समझने के लिए आपका बंगाली होना जरूरी नहीं है. ‘बाहुबली’ के महाकाव्‍य से सम्‍मोहित होने के लिए हमें तेलुगु जानने की आवश्‍यकता नहीं है. और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ए.आर.रहमान-जिन्‍होंने एक बार फिर राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीता है-ने उनके दिलों में भी अपनी आरंभिक छाप छोड़ी थी, जो उनके गाने के तमिल शब्‍दों को नहीं समझते. फिर भी, वे उनके संगीत से मंत्रमुग्‍ध हो गए थे.


देश में हर साल 1500 से ज्यादा फिल्में बन रही हैं: राष्ट्रपति


राष्‍ट्रपति ने कहा कि सिनेमा संस्‍कृति है और इसके साथ ही सिनेमा वाणिज्‍य भी है. प्रत्‍येक वर्ष लगभग 1500 फिल्‍में बनाए जाने की बदौलत भारतीय फिल्‍म उद्योग की भी गिनती दुनिया के सबसे बड़े फिल्‍म उद्योगों में की जाती है. यह भारतीय सॉफ्ट पावर की एक अभिव्यक्ति है और इसने अनेक महाद्वीपों में अपनी विशिष्‍ट छवि बनाई है.


उन्होंने कहा, हमारी फिल्‍में जापान, मिस्र, चीन, अमेरिका, रूस और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ-साथ कई अन्‍य सुदूरवर्ती देशों में भी देखी एवं सराही जाती हैं. ‘‘फिल्में हमारे सबसे प्रमुख सांस्कृतिक निर्यातों में से एक हैं और इसके साथ ही फिल्‍में वैश्विक भारतीय समुदाय को हमारे देश में अंतर्निहित जीवन की लय के साथ जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्‍यम हैं.’’


सस्ते डेटा और स्मार्टफोन की वजह से फिल्म देखे जाने का पैटर्न बदला: राष्ट्रपति 


राष्ट्रपति ने कहा कि हम सिनेमा और व्यापक मनोरंजन अर्थव्यवस्था के रोमांचक और परिवर्तनकारी समय में जी रहे हैं. प्रौद्योगिकी ने फिल्म निर्माण की प्रक्रिया तथा इनको देखे जाने के तरीकों को बदल दिया है. कम लागत वाले डेटा, स्मार्ट फोन और टैबलेट के आगमन से लोगों द्वारा फिल्मों को देखे जाने के पैटर्न में स्पष्ट बदलाव हुआ है.


उन्होंने कहा, भारतीय फिल्म उद्योग इन बदलावों के अनुसार बदल रहा है. उन्होंने आश्वस्त होकर कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग ऐसी रणनीतियां अपनाएगा जो चुनौतियों को अवसरों में बदल देंगी. फिल्म निर्माता भी यह अनुभव करेंगे कि विशिष्ट सामग्री निर्माण (नीश प्रोडक्शन) की लागत कम होती जा रही है. उम्मीद है कि यह उन्हें स्तर को ऊंचा करने में प्रोत्साहन प्रदान करेगा.


ये भी पढ़ें: 

National Film Awards: श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, बोनी कपूर बोले- काश वो यहां होतीं 

National Film Awards: विनोद खन्ना को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, बेटे अक्षय बोले- खुशी-गम दोनों का पल 

अगर आप हमें तीन घंटे नहीं दे सकते, तो मत दीजिए राष्ट्रीय पुरस्कार: रेसुल पूकुट्टी