नई दिल्ली: आज देश की राजधानी दिल्ली में विज्ञान भवन के परिसर में नेशनल अवॉर्ड्स विजेताओं को राषट्रपति द्वारा इस अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी देशभर से कई अभिनेताओं-अभिनेत्रियों, निर्देशकों को इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इस बार इस अवॉर्ड से पहले विवाद भी शुरू हो गया है. दरअसल कुछ लोग इस बात से नाराज हैं कि नेशनल अवॉर्ड उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिलने की बजाय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों दिया जाएगा. आपको बता दें कि राष्ट्रपति के हाथों सिर्फ 11 कलाकारों को ही अवॉर्ड्स दिया जाना है, जिसके चलते करीब 70 कलाकार इस अवॉर्ड समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं.
65th National Film Awards Ceremony LIVE UPDATE
4:55 PM: मास्टर यशराज करहड़े, मास्टर रमन देवकर प्रकृति मिश्रा, पार्वथी और पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन इन फीचर फिल्म कैटेगरी में मिला अवॉर्ड.
4:44 PM: विवादों के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने अवॉर्ड देने की शुरुआत की. मध्यप्रदेश को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का अवॉर्ड, साथ ही उत्तराखंड को इसी कैटेगरी में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से नवाजा गया.