National Film Awards 2023: नेशनल फिल्म अवॉर्ड में Vicky Kaushal का जलवा, Sardar Udham ने जीते बेस्ट हिंदी फिल्म सहित पांच खिताब
69th National Film Awards: विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' ने बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है. इसके अलावा फिल्म ने कई दूसरी कैटेगरीज में भी अवॉर्ड्स जीते हैं.
National Film Awards 2023: विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' ने बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है. आज नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की अनाउंसमेंट हुई है जिसमें 31 अवॉर्ड्स फीचर फिल्म, 24 नॉन फीचर और 3 राइटिंग में दिए गए हैं. उधम सिंह को बेस्ट हिंदी फिल्म के अलावा 4 और कैटेगरीज में अवॉर्ड्स जीते हैं.
बता दें कि फिल्म 'सरदार उधम' साल 2021 में रिलीज की गई थी. यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की जिंदगी पर बेस्ड हैं जिसमें विक्की कौशल उनका किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को न सिर्फ बेस्ट हिंदी फिल्म के खिताब से नवाजा गया है बल्कि अलावा फिल्म को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है.
'सरदार उधम' की कहानी
किनो वर्क्स और राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'सरदार उधम' को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. यह एक बायोग्राफिकल ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जो पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के जीवन पर आधारित है. फिल्म मेें विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है. सरदार उधम सिंह का कनेक्शन जलियांवाला बाग नरसंहार है. उन्होंने अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी.
क्या है नेशनल फिल्म अवॉर्ड?
नेशनल फिल्म अवॉर्ड के बारे में बात करें तो यह हर साल आयोजित किया जाता है. इसमें भारत सरकार एक पैनल बनाती है जो बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और फिल्मी दुनिया से जुड़ी अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड देती है. इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होता है. एक खास बात यह भी है कि ये विनर्स को खुद देश के राष्ट्रपति इन अवॉर्ड्स से सम्मानित करते हैं.