National Film Awards 2023: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. पंकज त्रिपाठी ने ''मिमी'' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीता है. वहीं पल्लवी जोशी को 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अवॉर्ड मिला है. बता दें कि 'मिमी' के लिए न सिर्फ पंकज त्रिपाठी को अवॉर्ड मिला है बल्कि फिल्म में लीड रोल निभाने वाली कृति सेनन को भी बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है.
'मिमी' साल 2021 में रिलीज हुई थी जिसे जाने-माने डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया था. उनकी फिल्म ''मिमी'' सरोगेसी पर बेस्ड है जो समाज को इसे समझाने की कोशिश करती दिखाई देती है. फिल्म में जहां कृति सेनन ने एक सरोगेट मदर की भूमिका निभाई है तो वहीं पंकज त्रिपाठी ने टैक्सी ड्राईवर का रोल निभाया है जो 'मिमी' के करीबी दोस्त भी रहते हैं और हर ऊंच नीच में उनका साथ देते हैं.
अवॉर्ड मिलने पर पंकज को आई पिता की याद
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीतने के बाद पंकज त्रिपाठी का रिएक्शन सामने आया है. बता दें कि अभी दो दिन पहले ही पंकज के पिता का निधन हो गया था. इस बीच ये अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने कहा- 'यह दुर्भाग्य से मेरे लिए नुकसान और शोक का समय है. अगर बाबूजी आसपास होते तो वे मेरे लिए बहुत खुश होते. जब मुझे पहली बार नेशनल अवॉर्ड, तो उन्हें बहुत गर्व और खुशी हुई. यह नेशनल अवॉर्ड मैं उन्हें और उनके जज्बे को समर्पित करता हूं.'
पंकज त्रिपाठी ने दी कृति सेनन को बधाई
पंकज ने आगे कहा- 'मैं आज जो कुछ भी हूं अपने पिताजी की वजह से हूं. इस समय मेरे पास शब्द नहीं हैं लेकिन मैं खुश हूं और टीम का आभारी हूं. कृति ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता है, इसलिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई.
'द कश्मीर फाइल्स' के लिए मिला पल्लवी जोशी को खिताब
वहीं पल्लवी जोशी ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडिंतों के साथ हुए अत्याचार को दिखाती है. फिल्म अपने विषय को लेकर काफी विवादों में रही थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने बजट से कई गुणा ज्यादा कमाई की थी.