National Film Awards Live Updates: अल्लू अर्जुन ने जीता बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड, एक्टर के घर पर जमकर हुआ जश्न

69th National Film Awards 2023 Live: मोस्ट अवेटेड 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 24 Aug 2023 06:20 PM
National Film Awards 2021: किस-किस को मिला अवॉर्ड?

बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- द कश्मीर फाइल्स


बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR


बेस्ट फीचर फिल्म- रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट


बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा/ RRR


बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी


बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह


बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह


बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी


बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह


बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)


बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी


बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)


बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा द राइज)


बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन (गोदावरी-द होली वाटर)

National Film Awards 2021: शेरशाह को मिला ये अवॉर्ड

स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह

National Film Awards 2021: फीचर फिल्म कैटेगरी

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन)


बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित)


बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन)

National Film Awards 2021: बेस्ट फीचर फिल्म

बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह


बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो


बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली


बेस्ट मैथिली फिल्म-  समांतर


बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala


बेस्ट मलयालम फिल्म- होम


बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi


बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena

National Film Awards 2021: नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट नरेशन वॉइस ओवर आर्टिस्ट- Kulada Kumar Bhattacharjee
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन-इशान दिवेचा
बेस्ट एडिटिंग- अभरो बनर्जी (If Memory Serves Me Right)

National Film Awards 2021: नॉन फीचर स्पेशल मेंशन

बाले बंगारा-अनिरुद्ध जाटेकर
Karuvarai- श्रीकांत देवा
द हीलिंग टच-श्वेता कुमार दास
एक दुआ- राम कमल मुखर्जी

National Film Awards 2023 Live Updates: शुरू हुआ नेशनल फिल्म अवॉर्ड

नेशनल फिल्म अवॉर्ड अनाउंसमेंट सेरेमनी दिल्ली में शुरू हो गई है. इसे आप PIB के यूट्यूब चेनल पर देख सकते हैं.

National Film Awards 2023 Live Updates: यहां देखें नेशनल फिल्म अवॉर्ड

National Film Awards Live Updates: X (पहले ट्विटर) पर राम चरण के नाम की चर्चा

X (पहले ट्विटर) पर नेशनल अवॉर्ड ट्रेंड कर रहा है. एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर के नाम भी ट्रेंड में बने हुए हैं. फैंस अपने-अपने फेवरेट एक्टर को सपोर्ट कर रहे हैं.

National Film Awards Live Updates: साउथ फिल्मों का दबदबा

नेशनल फिल्म अवॉर्ड में इस बार साउथ फिल्मों का दबदबा रहा है. इनमें मलयालम फिल्म 'नायट्टू' के जोजू जॉर्ज सर्वश्रेष्ठ एक्टर पुरस्कार की रेस में आगे चल रहे हैं. फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' भी कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीत सकती है. फिल्म 'मिननल मुरली' भी अवॉर्ड जीतने की रेस में आगे चल रही है.

National Film Awards Live Updates: कब और कहां देखें नेशनल फिल्म अवॉर्ड?

नेशनल अवॉर्ड को पीआईबी (प्रेस सूचना ब्यूरो) के ऑफिशियल फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. ये शाम 5 बजे से शुरू होगा.

National Film Awards Live Updates: बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में आलिया-कंगना आगे

नेशनल अवॉर्ड 2023 के विनर्स की अनाउंसमेंट आज हो जाएगी. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगिरी में आलिया भट्ट और कंगना रनौत का नाम सामने आ रहा है. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और कंगना रनौत को थलाइवी के लिए नॉमिनेट किया गया है.


 





National Film Awards Live Updates: बेस्ट म्यूजिक कंपोजर की रेस में RRR के लिए एमएम कीरावनी आगे

बेस्ट म्यूजिक कंपोजर की कैटेगिरी में एमएम कीरावनी आगे चल रहे हैं. वे अपनी ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' में अपनी असाधारण कंपोजिशन के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं


 





National Film Awards Live Updates: बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में रामचरण और जूनिय एनटीआर भी दावेदार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि 'आरआरआर' एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार अपनी अवॉर्ड लिस्ट में शामिल कर सकता है. राम चरण और जूनियर एनटीआर एसएस राजामौली की एपिक मूवी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में दावेदार हैं.


 





National Film Awards Live Updates: बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में अल्लू अर्जुन भी प्रबल दावेदार

अल्लू अर्जुन भी 'पुष्पा: द राइज - पार्ट 1' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 की बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं.


 





बैकग्राउंड

National Film Awards Live Streaming: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स की अनाउंसमेंट आज, 24 अगस्त को की जाएगी. ये इंडियन फिल्म फेटरनिटी के लिए सबसे बड़ा दिन है और हर कोई ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड है कि इस बार किन सितारों और हस्तियों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 


ये मोस्ट अवेटेड इवेंट क्षेत्रीय सिनेमा और बॉलीवुड के बीच एक बड़े टकराव का प्रतीक होगा. कई मलयालम फिल्में प्रतिष्ठित पुरस्कारों की प्रबल दावेदार हैं, जैसे 'नायट्टू', 'मिननल मुरली' और 'मेप्पडियन'.


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मलायलम फिल्मों का दबदबा
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार साउथ फिल्मों का परचम लहरा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलयालम फिल्म 'नायट्टू' एक्टर जोजू जॉर्ज के लिए बड़ी जीत हो सकती है वे बेस्ट एक्टर की रेस में सबसे आगे हैं. आर माधवन निर्देशित 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' कई कैटेगिरी में एक और मजबूत दावेदार है. उनके पास बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड में भी मौका है. दक्षिण की एक और फिल्म जो अवॉर्ड हासिल कर सकती है वह है 'मिननल मुरली', जिसका निर्देशन बेसिल जोसेफ ने किया है. वहीं इस बीच, बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'थलाइवी' के लिए आलिया भट्ट और कंगना रनौत का नाम आगे आ रहा है.


कब से शुरू होगा इवेंट और कहां देख सकते हैं? 
बता दें कि 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन आज शाम 5 बजे से होने वाला है और इसे ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है. 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा को पीआईबी इंडिया के फेसबुक पेज और उनके यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.


नेशनल फिल्म अवॉर्ड देश के प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में से एक है
बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में शामिल है. इसकी स्थापना 1954 में की गई थी. भारत सरकार के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा इस भारत रे इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन पैनोरमा के साथ 1973 में प्रशासित किया गया था.


ये भी पढ़ें:- Chandrayaan 3 Landing on Moon: भारत ने चांद पर फहराया तिरंगा, खुशी से झूम उठे टीवी सेलेब्स, रूपाली गांगुली से लेकर एल्विश यादव ऐसे मना रहे जश्न

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.