![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
National Film Awards Winner: नेशनल अवार्ड्स में आर माधवन का जलवा! 'Rocketry: The Nambi Effect' को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड
69th National Film Awards: आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्डजीत लिया है. ये एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है जो 2022 में रिलीज हुई थी.
![National Film Awards Winner: नेशनल अवार्ड्स में आर माधवन का जलवा! 'Rocketry: The Nambi Effect' को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड National Film Awards 2023 Madhavan Rocketry Nambi Effect Wins Best Feature Film National Film Awards Winner: नेशनल अवार्ड्स में आर माधवन का जलवा! 'Rocketry: The Nambi Effect' को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/ba2d7f5d9f24811a3cc8ba5fb4ace3ab1692880705382646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Film Awards 2023: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में आर माधवन का जलवा देखने को मिला है. उनकी फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है. 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को खुद आर माधवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म साल 2022 में थिएटर्स में रिलीज की गई थी. फिल्म में आर माधवन ने लीड रोल निभाया है तो वहीं सिमरन, सूर्य और शाहरुख खान अहम किरदारों में नजर आए हैं.
‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है. बता दें कि नंबी नारायणन ने ही भारत में रॉकेट साइंस की नींव रखी थी. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नंबी नारायणन पर देश से गद्दारी करने का झूठा आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जाता है. एक निर्दोष देशभक्त को राजनीतिक साजिश में उन्हें देश का गद्दार घोषित कर दिया जाता है.
जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती थी फिल्म
अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' को बेस्ट फीतर फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर माधवन काफी खुश हैं. अमर उजाला से बात करते हुए उन्होंने अपनी खुशी शेयर की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो लेकिन कोई भी मुश्किल अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन के संघर्ष के आगे कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने कहा, ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ नंबी नारायणन को मिले कष्टों को सुनने के बाद मैंने बनाने का फैसला किया था, मुझे कुछ नहीं पता था कि फिल्म कैसे बनेगी, इसके लिए पैसा कहां से आएगा और ये सिनेमाघरों तक कैसे पहुंचेगी.’
फिल्म देखकर इमोशनल हो गए थे नंबी
माधवन ने यह भी बताया कि फिल्म ‘रॉकेट्री’ को उन्होंने सबसे पहले नंबी नारायणन के साथ देखी थी. माधवन बताते हैं कि फिल्म देखते हुए नंबी नारायणन लगातार सिसक रहे थे. माधवन को अपनी जिंदगी जीते देख वे बहुत अलग महसूस कर रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)