National Film Awards 2023: आज का दिन बॉलीवुड सितारों के लिए बहुत खास होने वाला है. दरअसल आज यानी 24 अगस्त 2023 को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की जाएगी. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए खासा एक्साइटेड है कि इस बार किन हस्तियों का नाम इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जाने वाला है. इस बीच लोगों में ये भी जिज्ञासा है कि इस अवॉर्ड को जीतने वाले विनर को पुरस्कार क्या दिया जाता है और इसकी अवॉर्ड मनी कितनी होती है. तो चलिए आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल के जरिए देते हैं.
किस विनर को कितनी मिलती है राशि?
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सेलिब्रिटी को अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है. जिसके हिसाब से उन्हें पुरस्कार राशि दी जाती है. इस कैटेगरी में दो तरह के अवॉर्ड दिए जाते हैं, पहला स्वर्ण कमल और दूसरा रजत कमल. तो चलिए इन अवॉर्ड में किस कैटेगरी में कितनी राशि मिलती है जानते हैं.
- स्वर्ण कमल- इस कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को ढाई लाख रुपए, इंदिरा गांधी अवॉर्ड को 1 लाख 25 हजार रुपए, सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म को डेढ़ लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाता है. इसके साथ ही दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने वाले विनर को 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान किया जाता है.
- रजत कमल- रजत कमल पाने वाली कैटेगरी नर्गिस दत्त पुरस्कार को डेढ़ लाख रुपए, सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म को डेढ़ लाख रुपए, सर्वश्रेष्ठ असमिया फिल्म को डेढ़ लाख रुपए, सर्वश्रेष्ठ फिल्म को एक लाख रुपए, सर्वश्रेष्ठ एक्टर को 50 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाता है. वहीं गैर फीचर फिल्म को रजत कमल के साथ 50 हजार या 75 हजार की राशि दी जाती है
National Film Awards Live Updates
कौन करता है आयोजन?
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है. जिसमें पूरा कार्य डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल द्वारा किया जाता है. डीएफएफ ही इस नेशनल फिल्म अवॉर्ड का सारा काम देखता है जिसमें अवॉर्ड्स की घोषणा से लेकर सेरेमनी के आयोजन तक का काम शामिल होता है.