National Film Awards 2023: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट 24 अगस्त की शाम को होने वाली है. इस अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय सिनेमा की शानदार फिल्मों को पुरस्कृत किया जाता है. आज शाम को विनर लिस्ट सामने आने वाली है. इस साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में रिजनल सिनेमा और बॉलीवुड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस बाद नेशनल अवॉर्ड्स में मलयालम फिल्मों का बोलबाला होने वाला है. कई मलयालम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था और इनकी कहानी भी बेहद शानदार थी.


मलयालम फिल्मों का होगा जलवा
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ की फिल्मों की हमेशा से अच्छी पकड़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मलयालम फिल्म नयाट्टू के एक्टर जोजू जॉर्ज बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत सकते हैं. वह बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं.


आर माधवन के डायरेक्शन में बनी रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट भी कई कैटेगरी में मजबूत उम्मीदवार है. आर माधवन के भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा एक और साउथ की फिल्म है जो अवॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है. वह है मीनल मुराली. इस फिल्म को बसिल जोसफ ने डायरेक्ट किया है.


अल्लू अर्जुन या राम चरण कौन मारेगा बाजी


रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण की आरआरआर अपनी झोली में एक और प्रतिष्ठिक अवॉर्ड ले सकती है. राम चरण और जूनियर एनटीआर दोनों को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. इतना ही नहीं एमएम कीरावनी भी बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जाएगा. अल्लू अर्जुन भी बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं. अल्लू अर्जुन को पुष्पा: द राइज के लिए नॉमिनेट किया गया है. 




बेस्ट एक्ट्रेस में आलिया-कंगना के बीच रेस
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड की बात करें तो आलिया भट्ट और कंगना रनौत का नाम सामने आ रहा है. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और कंगना रनौत को थलाइवी के लिए नॉमिनेट किया गया है.



ये भी पढ़ें: National Film Awards Live Streaming: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट आज, जानिए कब और कहां देख सकेंगे इवेंट