एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
National Film Awards: 'गुलमोहर' ने जीता नेशनल अवॉर्ड, शर्मिला टैगोर ने कहा- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है'
National Film Awards 2024: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 'गुलमोहर' को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब मिला है. ऐसे में शर्मिला टैगोर की खुशी का ठिकाना नही है. अवॉर्ड जीतने पर एक्ट्रेस ने खुशी का इजहार किया है.
70th National Film Awards: मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब मिला है. ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. अपनी फिल्म को अवॉर्ड से नवाजे जाने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है और फिल्म के डायरेक्टर राहुल वी. चित्तेला को लेकर भी बात की है.
शर्मिला टैगोर ने कहा- ये खबर सुनने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. मैं बहुत खुश हूं. राहुल एक बहुत ही कमाल के डायरेक्टर हैं, ये उनकी पहली फिल्म है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और अपने लिए भी बहुत खुश हूं. मेरे लिये ये आज की सबसे बढ़िया खबर है. फिल्म की टीम से मैं अब भी टच में हूं. हमने दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की थी और सभी ने शूटिंग के दौरान एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखा था.
क्या है गुलमोहर की कहानी?
गुलमोहर की कहानी की बात करें तो ये बत्रा फैमिली की स्टोरी दिखाती है जो एक मल्टी जेनरेशन वाली जॉइंट फैमिली है. ये परिवार अपने 34 साल पुराने घर, जिसका नाम गुलमोहर है, उसे तोड़कर ऊंची इमारत में बनाई जाने वाली है. ऐसे में बत्रा फैमिली घर छोड़ने के लिए तैयार है.
फिल्म की स्टार कास्ट
साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म 'गुलमोहर' को राहुल वी चितैला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर लीड रोल्स में थे. इसके अलावा अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सवी झा भी अहम भूमिकाएं निभाते दिखाई दिए थे.
44 कैटेगरीज में दिए गए नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार कुल 44 कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए हैं. इनमें 27 फीचर फिल्म्स, 15 नॉन फीचर फिल्म्स और 2 बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा कैटेगरी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: National Film Awards: 'कांतारा' ने जीता पॉपुलर मूवी का खिताब, बेस्ट हिंदी फिल्म रही 'गुलमोहर', देखें लिस्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement