National Film Awards: 'कांतारा' ने जीता पॉपुलर मूवी का खिताब, बेस्ट हिंदी फिल्म रही 'गुलमोहर', देखें लिस्ट
70th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. 'कांतारा' को पॉपुलर फिल्म का खिताब मिला. वहीं 'गुलमोहर' बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही.
70th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को पॉपुलर फिल्म का खिताब मिला. वहीं मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर स्टारर फिल्म 'गुलमोहर' बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. मलयालम फिल्म 'अट्टम' ने बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड जीता.
पॉपुलर फिल्म बनी 'कांतारा'
ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर 'कांतारा' को पॉपुलर फिल्म के साथ-साथ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में थे और इसके लिए वे बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजे गए हैं. इस फिल्म में ऋषभ के अलावा सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार और विनय बिदप्पा जैसे कलाकार फिल्म में नजर आए थे.
बेस्ट हिंदी फिल्म रही 'गुलमोहर'
'गुलमोहर' साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. फिल्म को राहुल वी चितैला ने डायरेक्ट किया था जिसमें मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सवी झा अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
'आट्टम' को मिला बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में मलयालम फिल्म 'आट्टम: द प्ले' ने बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब जीता है. आनंद एकार्षि के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 30 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई थी.
रिजनल सिनेमा में इन फिल्मों को मिला नेशनल अवॉर्ड
बेस्ट तमिल फिल्म | पोन्नियन सेल्वन 2 |
बेस्ट मराठी फिल्म | वाल्वी |
बेस्ट तेलुगु फिल्म | कार्तिकेय 2 |
बेस्ट कन्नड़ फिल्म | केजीएफ 2 |
अक्टूबर 2024 में मिलेगा अवॉर्ड
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड के सर्टिफाइड फिल्मों को मान्यता देते हैं. शुक्रवार, 16 अगस्त को बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस समेत कुल 44 कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए. इनमें 27 फीचर फिल्म्स, 15 नॉन फीचर फिल्म्स और 2 बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा कैटेगरी शामिल हैं. अक्टूबर 2024 में एक इवेंट होस्ट किया जाएगा जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दादा साहब फाल्के पुरस्कार और बाकी सभी विजेताओं को अवॉर्ड से नवाजेंगी.
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी संग काम कर चुका है बॉलीवुड का ये स्टार, क्रांतिकारी सोच की वजह से खाई थी जेल की हवा! पहचाना?