National Film Awards 2024 Highlights: ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, 'गुलमोहर' बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, नेशनल अवॉर्ड में साउथ का जलवा
70th National Film Awards Highlights: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो गई है. ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में प्रीतम को 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस पर प्रीतम ने ज्यूरी को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के मेकर्स और फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ दर्शकों का भी आभार जताया है.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को फिल्म 'गुलमोहर' के लिए स्पेशल मेंशन एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस पर खुशी जाहिर करते हुए मनोज बाजपेयी ने फिल्म का पोस्टर लगाते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में थैंक्यू बोला है.
बता दें कि 'गुलमोहर' को बेस्ट हिंदी फिल्म का भी नेशनल अवॉर्ड मिला है.
डिज्नी स्टार के हेड ऑफ स्टूडियो बिक्रम दुग्गल ने 'गुलमोहर' को मिले नेशनल अवॉर्ड पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है और इस बात से रोमांचित हैं. वो खुश हैं कि फिल्म को बेस्ट डायलॉग्स और फिल्म के एक्टर मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला है. साथ ही, दुग्गल ने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऐसी स्टोरीज दिखाना अहम है जो परिवारों को साथ लाती हों.
बिक्रम दुग्गल ने कहा कि हम डायरेक्टर राहुल को उनके कमाल के डायरेक्शन के लिए धन्यवाद देते हैं. दुग्गल ने आगे कहा कि वो मनोज बाजपेयी के लिए खुश हैं क्योंकि उन्हें बेस्ट एक्टर (स्पेशल मेंशन) का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म से जुड़े लोगों और शर्मिला टैगोर का भी शुक्रिया अदा किया है.
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' का भी दबदबा रहा. फिल्म को बेस्ट कन्नड़ फिल्म और बेस्ट एक्शन डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है.
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है, ''केजीएफ चैप्टर 2' को मिले नेशनल अवॉर्ड से मैं सच में बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं यश और पूरी टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. हमारे दर्शकों को उनके सपोर्ट के लिए और इस जर्नी में मीडिया की अहम भूमिका को भी धन्यवाद देता हूं. साथ ही, कांतारा को मिली पहचान और ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स को भी बधाई. ये उपबलब्धि कन्नड़ सिनेमा के लिए एक शानदार पल है और मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया.''
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने इस बार नेशनल अवॉर्ड में खास जगह बनाई है. फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड तो मिला ही है. साथ ही एक्टर ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. इस पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए सबका शुक्रिया अदा किया है और ईश्वर को भी धन्यवाद किया है.
एक्टर ने कहा, ''ये सम्मान पाकर मैं खुश हूं. मैं फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों को शु्क्रिया अदा करता हूं. मैं बेहतरीना आर्टिस्ट, टेक्नीशियन और खासकर होंबले फिल्म्स का भी शुक्रिया अदा करता हूं. दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बनाया है और मैं उनके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कमिटेड हूं. मैं ये अवॉर्ड हमारे कन्नड़ दर्शकों और दैव नर्तकों को डेडिकेट करता हूं.''
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को 3 नेशनल अवॉर्ड मिले हैं. इस पर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि ''हमारे लिए ये एक खास दिन है. मैं 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' को नेशनल अवॉर्ड्स में मिली पहचान का आभारी हूं. फिल्म का म्यूजिक हमारे दिलों में खास जगह रखता है.''
उन्होंने आगे प्रीतम दा, अमिताभ और अरिजीत के म्यूजिक और गानों की तारीफ भी की. उन्होंने ये भी बताया कि म्यूजिक से लेकर विजुअल इफेक्ट्स तक हम सबने इस फिल्म को बनाने में बेहद प्यार डाला है. साथ ही उन्होंने पूरी टीम को भी धन्यवाद किया है.
बता दें कि फिल्म को 3 अलग-अलग कैटेगरी बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में बेस्ट फिल्म और बेस्ट मेल प्ले बैक सिंगर (केसरिया के लिए अरिजीत सिंह) अवॉर्ड मिले हैं.
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' के लिए नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड मिला है. एक्ट्रेस ने इसकी खुशी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. नीना ने मुस्कुराते हुए फोटो लगाकर अपनी खुशी जाहिर की है.
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का जलवा रहा. फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, फिल्म के एक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया है. ऐसे में कन्नड़ सिनेमा के बड़े स्टार यश ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
यश ने ट्वीट कर लिखा है, ''सभी नेशनल अवॉर्ड विनर्स को बधाई. ऋषभ शेट्टी, विजय, प्रशांत नील और होंबले फिल्म से जुड़ी टीम को कांतारा और केजीएफ को मिली पहचान के लिए धन्यवाद. और भी आगे जाने के लिए शुभकामनाएं. ये वास्तव में राष्ट्रीय स्तर पर कन्नड़ सिनेमा के लिए सबसे बढ़िया पलों में से है.''
विशाल भारद्वाज ने शॉर्ट फिल्म फुरसत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है. उन्होंने जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा-मुझे अपना 9वां नेशनल अवॉर्ड पाकर बेहद खुशी हो रही है. यह हमारे देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है. यह एकमात्र ऐसा पुरस्कार है जो वास्तव में मायने रखता है और इसे जीतना मेरे काम की सबसे बड़ी मान्यता है! इसके लिए जूरी का धन्यवाद। अब मुझे डबल डिजिट के लिए प्रयास करना होगा.
शर्मिला टैगोर ने कहा- ये ख़बर सुनने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. मैं बहुत खुश हूं. राहुल एक बहुत ही कमाल के डायरेक्टर हैं, ये उनकी पहली फिल्म है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और अपने लिए भी बहुत खुश हूं. मेरे लिये ये आज की सबसे बढ़िया ख़बर है. फिल्म की टीम से मैं अब भी टच में हूं. हमने दिल्ली में फ़िल्म की शूटिंग की थी और सभी ने शूटिंग के दौरान एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखा था.
बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मनोज वाजपेयी की गुलमोहर को मिला है. बेस्ट पॉपुलर फिल्म कांतारा और बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मलयालम फिल्म अट्टम को मिला है.
सूरज बड़जात्या को ऊचांई फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.
नीना गुप्ता ने फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पवन मल्होत्रा को मिला है.
इस साल बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नहीं जीता है. नित्या मेनन (Thiruchitrambhalam) और मानसी पारेख (Kutch Express) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने इस बार बाजी मार ली है. ऋषभ ने जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है वहीं इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला है.
अरिजीत सिंह ने ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता है.
यश की फिल्म केजीएफ 2 ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म का अवॉर्ड जीता है.
मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनीं पोन्नियिन सेल्वन 1 ने बेस्ट तमिल फिल्म अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, शोभिता धुलिपाला अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं.
स्पेशल मेंशन में मनोज वाजपेयी को फिल्म गुलमोहर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलेगा.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेता की अनाउंसमेंट करेंगे.
पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की शुरुआत 1954 में हुई थी. शुरुआत में इन्हें स्टेट अवॉर्ड्स कहते थे.
बैकग्राउंड
National Film Awards 2024 Highlights: सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स की आज अनाउंसमेंट हो गई है.आज नेशनल फिल्म अवॉर्ड की 1:30 बजे अनाउंसमेंट हुई है. जब से नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की खबर फैंस को मिली थी तब से वो एक्साइटेड हो गए थे. हर कोई प्रे कर रहा था कि उनके फेवरेट स्टार और फेवरेट फिल्म को ही ये अवॉर्ड मिले. इस लिस्ट में विक्रांत मैसी का नाम सबसे ऊपर आ रहा था क्योंकि उनकी फिल्म 12वां फेल सुपरहिट साबित हुई है और उनकी एक्टिंग को भी बहुत पसंद किया गया है. मगर उनके हाथ कोई अवॉर्ड नहीं लगा है.
कब और कहां देखें लाइव अनाउंसमेंट
आज दोपहर 1:30 बजे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसमें वो नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट जारी की गई हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस आप एमआईबी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
विक्रांत मैसी लिस्ट में हैं आगे
विक्रांत मैसी और साउथ के स्टार ममूटी का नाम बेस्ट एक्टर की लिस्ट में सबसे ऊपर माना जा रहा है. खबरों की माने तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. जहां विक्रांत ने 12वीं फेल में बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. सिनेमाघरों में कई हफ्तों तक लगे रहने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धूम मचाई है. दूसरी तरफ साउथ के स्टार ममूटी फिल्म Nanpakal Nerathu के लिए माने जा रहे हैं. उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई थी. ये नेशनल अवॉर्ड्स 2022 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिया जा रहा है तो इसमें ऋषभ शेट्टी की कांतारा भी शामिल है. अब देखना होगा कौन इस फिल्म में बाजी मारता है.
साउथ से जहां 2 दावेदार माने जा रहे हैं वहीं बॉलीवुड से विक्रांत मैसी का नाम सामने आ रहा है. अब देखना होगा किसे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा.
अल्लू-कृति और आलिया ने जीता था अवॉर्ड
बता दें 2023 में हुए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था. वहीं आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को मिमी के लिए अवॉर्ड मिला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -