श्रीदेवी को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर अनिल कपूर ने लिखा ये खास संदेश
नई दिल्ली: 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब दिया गया. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘मॉम’ के लिये दिया गया. इस अवॉर्ड के लिए श्रीदेवी के नाम का एलान होने पर श्रीदेवी के पति और फिल्ममेकर बोनी कपूर ने खुशी जाहिर की. उनके अलावा बोनी कपूर के भाई और श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनिल कपूर भी इस खबर से बेहद खुश हैं.
श्रीदेवी के नाम का एलान होने के बाद अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “वो भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका टैलेंट, काम और यादें हमेशा रहेंगी. श्री (श्रीदेवी) आसमान में हमेशा एक सितारे की तरह चमकती रहेंगी. मैं जानता हूं ये सम्मान उनके लिए काफी मायना रखता. ये हमारे लिए भी मायने रखता है. शुक्रिया. नेशनल फिल्म अवॉर्डस.”
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 13, 2018
आपको बता दें कि अनिल कपूर और श्रीदेवी ने एक साथ जांबाज़, लम्हें, मिस्टर इंडिया और लाडला जैसी कई फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी के अचानक चले जाने से पूरा कपूर परिवार सदमे में था. अब ऐसे वक्त में सम्मान मिलने से परिवार में श्रीदेवी की यादें एक दफा फिर ताजा हो गई हैं.
National Film Awards 2018: किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि दुबई स्थित एक होटल के कमरे में फरवरी में श्रीदेवी का निधन हो गया था. इस घटना ने पूरे फिल्म जगत और परिवार को हिलाकर रख दिया था. श्रीदेवी ने एक बार कहा था कि उन्हें 'मॉम' जैसी फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है और इसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर की थी. वह खुश थीं कि इस फिल्म में माता-पिता को अपने बच्चों को फार्महाउस पार्टियों में भेजने को लेकर सचेत किया गया है और लड़कियों को घर लौटते समय कार में बैठने पर सावधान रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा था, "लोगों ने अच्छी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मैं इसे लेकर खुश हूं."