National Film Awards: करण जौहर को मिला अवॉर्ड को विवेक अग्निहोत्री ने बनाया मुंह? वीडियो हुआ वायरल
National Film Awards: मंगलवार को बॉलीवुड सेलेब्स को नशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. करण जौहर को फिल्म शेरशाह के लिए अवॉर्ड मिला है. उनका अवॉर्ड लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
![National Film Awards: करण जौहर को मिला अवॉर्ड को विवेक अग्निहोत्री ने बनाया मुंह? वीडियो हुआ वायरल National Film Awards Vivek Agnihotri Rolls His Eyes As Karan Johar Accepts award his reaction video viral National Film Awards: करण जौहर को मिला अवॉर्ड को विवेक अग्निहोत्री ने बनाया मुंह? वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/27b6931e45531bd8437441b4a7851ba21697592836208355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Agnigotri Video: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) का मंगलवार को आयोजन किया गया था. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह (Shershah) को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जिसे लेने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) पहुंचे थे. करण का अवॉर्ड लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब करण जौहर स्टेज पर अवॉर्ड लेने जाते हैं तो विवेक अग्निहोत्री मुंह बनाते हैं. इस वीडियो में विवेक के एक्सप्रेशन देखने वाले हैं.
विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. करण जौहर ट्रेडिशनल आउटफिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड लेने के लिए गए थे.
विवेक का रिएक्शन हुआ वायरल
वायरल वीडियो में जैसे ही करण स्टेज पर जाते हैं तो विवेक स्टेज से दूसरी तरफ देखते हैं और अपनी आंखों को बढ़ा करते हैं. विवेक के एक्सप्रेशन का इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने उनके एक्सप्रेशन को पकड़ लिया है.
President Droupadi Murmu presents the Special Jury Award to producer Karan Johar for the film Shershaah at the 69th National Film Awards 🏆🎥@nfdcindia @official_dff @MIB_India #NFAonDD #NationalFilmAwards #NFA #NFDC #KaranJohar pic.twitter.com/IsUFmNSZJS
— DD News (@DDNewslive) October 17, 2023
विवेक अग्निहोत्री को करण जौहर की फिल्मों को लेकर अप्रोच पसंद नहीं है. इस बारे में वो खुद एक इंटरव्यू में बात कर चुके हैं. डीएनए से खास बातचीत में विवेक ने कहा था कि करण जौहर ने भारतीय सिनेमा के कल्चर को खराब किया है. उन्होंने कहा था अमिताभ बच्चन के बाद शहंशाह के बाद से कोई भी रियल स्टोरी नहीं बताई गई है. खासकर करण जौहर और शाहरुख खान का सिनेमा, जिन्होंने बुरी तरह से इंडिया के कल्चर फैब्रिक को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. तो मुझे लगता है सच्ची कहानी बताना बेहद जरुरी है.
इस सबसे प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड के लिए धन्यवाद. द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है. विशेषकर आज के सन्दर्भ में यह दर्शाता है कि जब मानवता न हो तो क्या होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)