Vivek Agnigotri Video: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) का मंगलवार को आयोजन किया गया था. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह (Shershah) को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जिसे लेने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) पहुंचे थे. करण का अवॉर्ड लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब करण जौहर स्टेज पर अवॉर्ड लेने जाते हैं तो विवेक अग्निहोत्री मुंह बनाते हैं. इस वीडियो में विवेक के एक्सप्रेशन देखने वाले हैं.


विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.  करण जौहर ट्रेडिशनल आउटफिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड लेने के लिए गए थे. 


विवेक का रिएक्शन हुआ वायरल
वायरल वीडियो में जैसे ही करण स्टेज पर जाते हैं तो विवेक स्टेज से दूसरी तरफ देखते हैं और अपनी आंखों को बढ़ा करते हैं. विवेक के एक्सप्रेशन का इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने उनके एक्सप्रेशन को पकड़ लिया है.






विवेक अग्निहोत्री को करण जौहर की फिल्मों को लेकर अप्रोच पसंद नहीं है. इस बारे में वो खुद एक इंटरव्यू में बात कर चुके हैं. डीएनए से खास बातचीत में विवेक ने कहा था कि करण जौहर ने भारतीय सिनेमा के कल्चर को खराब किया है. उन्होंने कहा था अमिताभ बच्चन के बाद शहंशाह के बाद से कोई भी रियल स्टोरी नहीं बताई गई है. खासकर करण जौहर और शाहरुख खान का सिनेमा, जिन्होंने बुरी तरह से इंडिया के कल्चर फैब्रिक को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. तो मुझे लगता है सच्ची कहानी बताना बेहद जरुरी है. 


इस सबसे प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड के लिए धन्यवाद. द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है. विशेषकर आज के सन्दर्भ में यह दर्शाता है कि जब मानवता न हो तो क्या होता है.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 41: बॉक्स ऑफिस पर अब दम तोड़ रही है Jawan, 41वें दिन SRK की फिल्म ने की अब तक की सबसे कम कमाई, जानें- कलेक्शन