National Hugging Day 2023: DDLJ से लेकर 'सिलसिला' तक, बॉलीवुड की इन फिल्मों के Hugs सींस रहे यादगार
National Hugging Day 2023: बॉलीवुड की की फिल्मों में कई बेहतरीन हग्स सींस फिल्माये गए हैं. नेशनल हग डे 2023 पर चलिए जानते हैं हिंदी फिल्मों के शानदार हग सींस जो आज भी यादगार हैं.
National Hugging Day 2023: हग (Hugg) करना या किसी को गले लगाना बेहद ही स्वीट और मैजिकल मोमेंट होता है और प्यार जताने का परफेक्ट एक्सप्रेशन भी होता है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में ऑइकॉनिक हग्स किए गए हैं फिर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का काजोल और शाहरुख का हग हो या फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन और रेखा का हग सीन हो. सभी ने एक यादगार छाप छोड़ी है. चलिए यहां बॉलीवुड फिल्म के कुछ बेस्ट हग्स सींस को याद कर नेशनल हग डे 2023 का जश्न मनाते हैं.
‘डीडीएलजे’ में शाहरुख और काजोल का हग सीन
फॉरएवर रोमांटिक ऑन-स्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान और काजोल के बीच फिल्म ‘डीडीएलजे’ में एक हग सीन फिल्माया गया था. फिल्म में खूबसूरत सरसों के खेत में शाहरुख और काजोल एक दूसरे को गले लगाए दिखते हैं.ये सीन बेहद पसंद किया गया था.
फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में आमिर खान और दर्शील का हग सीन
फिल्म ‘तारे जमीन पर’ बेहद पसंद की गई थी. इस फिल्म में फीलिंग्स को बयां करने वाला सबसे अच्छा सीन वो था जब डिस्लेक्सिक से जूझ रहा ईशान, अपने टीचर आमिर खान को गले लगाता है. इस हग ने यकीनन ऑडियंस के दिल को पिघला दिया था.
'बजरंगी भाईजान' का हग सीन पिघला देगा दिल
यह सलमान खान की सबसे प्यारी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के एक सीन में पाकिस्तान की एक खोई हुई लड़की, मुन्नी, बजरंगी (सलमान खान) को गले लगाती है. इस सीन को देखकर सभी की आंखों में आंसू आ जाते हैं. यह फिल्म के सबसे दिल दहला देने वाले सींस में से एक है.
फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ और रेखा का यादगार सीन
हग की बात करें तो ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच के एक दूसरे को गले लगाने वाले आइकॉनिक सीन को कौन भूल सकता है. यह जोड़ी उस समय सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थी.
फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख और ऐशवर्या के आइकॉनिग हग
यश चोपड़ा की इस फिल्म में हग करने के कुछ बेहतरीन सींस हैं. शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के हग्स और उनकी केमिस्ट्री ने एक यूनिक फ्रेशनेस को कम्यूनिकेट किया था और इसने फिल्म ‘मोहब्बतें’ के प्लॉट को और ज्यादा एंटरटेनिंग बना दिया था.
ये भी पढे़ें:- 'ऑडियंस अब भीड़ है?' Vivek Agnihotri ने अनुराग कश्यप पर कसा तंज, 'पीएम मोदी के बयान पर किया था कमेंट