Major Dhyan Chand Birthday: आज यानी 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand) का जन्मदिन है. उनकी जन्मदिवस को भारत में हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस मौक पर आज हम आपके लिए कुछ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसका आपका घर बैठे मजा ले सकते हैं.


लगान (Lagaan)


पहली फिल्म है साल 2001 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की लगान (Lagaan). इस फिल्म में दिखाया गया था कि लगाने के बदले कैसे गांव वाले जो क्रिकेट खेलना बिल्कुल ही नहीं जानते हैं, वो इस खेल में अंग्रेजों से मुकाबला करते हैं और उन्हें हराते भी हैं.



  • कहां देखें-  एमएक्स प्लेयर


चक दे इंडिया (Chak De India)


अगली फिल्म है साल 2007 में आई शाहरुख खान की ‘चक दें इंडिया’ (Chak De India) जिसमें शाहरुख ‘भारतीय महिला हॉकी टीम’ के कोच हैं. इस फिल्म का ‘टाइटल’ सॉन्ग काफी पॉपुलर है.



  • कहां देखें-  प्राइम वीडियो


भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)


भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के जीवन पर बनी ‘भाग मिल्खा भाग’ (Bhaag Milkha Bhaag) भी एक बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें लीड रोल में एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) नज़र आए थे.



  • कहां देखें-  डिज्नी प्लस हॉटस्टार


एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story)


साल 2016 में आई एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story) भी एक शानदार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी आधारित है इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की जिंदगी पर.  इस फिल्म में धोनी के किरदार में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को काफी सराहा गया था.



  • कहां देखें-  डिज्नी प्लस हॉटस्टार


दंगल (Dangal)


राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आप आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म दंगल (Dangal) भी देख सकते हैं, जो इंडियन रेसलर गीता और बबीता फोगट पर आधारित है. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 2000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.



  • कहां देखें- नेटफ्लिक्स


83


अगली फिल्म है ‘83’ जो साल 1983 के ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप’ और पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) पर आधारित है. 2021 में आई इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कपिल देव का रोल प्ले किया है.



  • कहां देखें- नेटफ्लिक्स


जादूगर (Jaadugar)


आखिरी नाम है एक्टर जीतेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया की ‘जादूगर’ (Jaadugar) का. इस फिल्म में मीनू नाम का एक लड़का जिसका जादू में इंटेरेस्ट है, लेकिन मजबूरी में उसे फुटबॉल खेलना पड़ता है. ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज हुई है.



  • कहां देखें- नेटफ्लिक्स


ये भी पढ़ें-