Avatar 2: पानी में सांस रोककर एक्टर्स और क्रू को करना पड़ा था काम, जानिए James Cameron को कैसे आया 12 फुट लंबे लोगों का आइडिया
Avatar The Way of Water Unknown Facts: जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसके लिए एक अलग तरह की भाषा का ईजाद किया गया था.
Avatar 2 Unknown Facts: जेम्स कैमरून (James Cameron) की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. साल 2009 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था जिसने दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई की थी. 13 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है, जिसे क्रिटिक्स खूब सराह रहे हैं. आज आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
'अवतार' के लिए लिखी गई ये भाषा
'अवतार' में पेंडोरा नाम की एक काल्पनिक दुनिया दिखाई गई है जहां के लोग इंसानों से बहुत अलग दिखते हैं. नील रंग के लोग नावी भाषा बोलते हैं. इस भाषा का ईजाद किया गया है. दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलीफॉर्निया के प्रोफेसर Paul Frommer ने 'अवतार' के लिए इस भाषा को लिखा था.
ऐसे आया 12 फुट लंबे लोगों का आइडिया
इस फिल्म में नावी लोगों को आम इंसान की तुलना में ज्यादा बड़ा दिखाया गया है. दरअसल, जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने एक बार सपने में 12 फुट लंबी महिला को देखा था, जो नीले रंग की थी. मां ने इस सपने के बारे में बेटे जेम्स कैमरून को बताया और यहीं से नावी प्रजाति के लुक का आइडिया आया.
इस तरह हुई 'अवतार 2' की शूटिंग
'अवतार 2' के ट्रेलर में दिखाया गया कि इस बार इंसानों और पेंडोरावासियों की लड़ाई पानी में होती है. ऐसे में स्टारकास्ट के लिए पानी में शूट करना आसान नहीं था. पानी के सीन्स को रियल दिखाने के लिए काफी मेहनत की गई है. मैनहट्टन बीच स्टूडियो में एक बड़ा टैक बनाया गया जिसमें 940,000 लीटर पानी रखने की क्षमता थी. इस टैंक की चौड़ाई 18 और लंबाई 36 मीटर थी और इसकी गहराई को 9 मीटर रखा गया था ताकि एक्टर्स आसानी से इसमें तैर सकें.
पानी में सांस रोककर करना पड़ा काम
एक इंटरव्यू में जेम्स कैमरून बताते हैं कि टैंक के अंदर काम करने के लिए लाइटमैन, कैमरामैन और एक्टर्स को अपनी सांस रोकनी पड़ी थी. ये बहुत ही चैलेंजिंग काम था. 'अवतार 2' की एक्ट्रेस कैट विंसलेट ने पानी के अंदर एक सीन के लिए 7 मिनट, 20 सेकेंड तक अपनी सांस रोककर रखी थी. एक तरह से देखा जाए तो ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
इन भाषाओं में रिलीज हुई 'अवतार 2'
बता दें कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) फिल्म को देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम जैसी भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, मिशेल योह, एडी फाल्को और जेमाइन क्लेमेंट जैसे सितारों ने काम किया है.
यह भी पढ़ें- KBC 14: कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए अमिताभ बच्चन, पहली बार गुल्लक में डाला चेक